UPDATE CHANDAULI NEWS: पीडीडीयू नगर में 6 लेन की जगह 4 लेन क्यों ? ये सवाल स्थानीय लोगों ने उठाई और आंदोलन की चेतावनी दी।
6 लेन की जगह 4 लेन क्यों ?
6 लेन की जगह 4 लेन क्यों ? उक्त सवाल करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के नागरिकों ने अपना विरोध दर्ज किया और आंदोलन की चेतावनी दी। लोगों का आरोप था कि उक्त सड़क 6 लेन का होना था जिसे अब 34 फ़ीट का जगह लेकर 4 लेन बनाया जा रहा है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: मिला कंकाल, हत्या या कुछ और ?
Chandauli news: महाकुंभ: हम है मेरी सहेली टीम।
अधिवक्ता ने लगाया आरोप
मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि योजना, सिक्स लेन सड़क की थी। जिसे पड़ाव चौराहे से लेकर के गोधना बाईपास तक बनना था। आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैये और भ्रष्टाचार के कारण सिक्स लेन रोड मुगलसराय के गुरुद्वारा के पास आकर फोर लेन में तब्दील हो गयी। तथा सड़क जो पहले थी वहीं रह गई।
जाम की समस्या से जूझ रहा नगर
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने बताया कि नगर, जाम की समस्या से जूझ रहा है। छात्रों की स्कूल की बसें जाम में फंसी रहती हैं। अधिवक्ताओं को कोर्ट जाने में रोज विलम्ब होता है। एंबुलेंस फंसी रहती है। व्यापारियों को तथा सभी नगरवासियों को रोज-रोज की जाम से भारी परेशानी होती है। इसका एकमात्र समाधान था कि मुगलसराय शहर में भी सिक्स लेन बनाई जाय। अगर यह संभव नहीं है, तो सिक्स लेन का फ्लाई ओवर सुभाष पार्क मुगलसराय से चकियां तिराहा तक बनाई जाए।
फ्लाईओवर पास का भ्रम
संतोष कुमार पाठक ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि ने नगर विकास मंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर कर, यह भ्रम फैलाने की कोशिश की थी कि यहां पर फ्लाईओवर पास हो गया है। परंतु ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया है कि फ्लाई ओवर पास नहीं हुआ है। नगर में सड़क डिवाइडर से सिर्फ 7 मीटर बायें और 7 मीटर दाहिने बनेगी। जबकि पीडब्ल्यूडी की जमीन डिवाइडर के बाई तरफ 110 फीट और दाएं तरफ 110 फिट है।
6 लेन की उठाई मांग
संतोष कुमार पाठक और वहां उपस्थित नागरिकों ने चेतावनी दी कि मुगलसराय को जाम से मुक्ति दिलाई जाए। यहां भी सिक्स लेन सड़क का निर्माण हो। इससे जो व्यापारी विस्थापित होते हैं, उनके लिए अलग से परिसर बनाकर उन्हें दुकानें आवंटित की जाएं। नहीं तो नगर के नागरिक सड़क पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, संतोष उपाध्याय, ऋषि मिश्रा, अशोक सोनकर, सुमित सिंह, राकेश सिंह, शशि मिश्रा, प्रीतम सिंह, पी0 के0 तिवारी, आंसू, साहिल, सोनू सिंह, विजय यादव, सदानंद पांडेय, शंकर शर्मा, शंकर चौहान, नित्या उपाध्याय, नगर संजय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।