UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली स्थित एक बेसमेंट में बने कटरे में लाखों की शराब मिला है। जिसे बिहार सप्लाई किया जाना था।
लाखों की शराब बरामद, एक गिरफ्तार
चंदौली पुलिस को शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक बेसमेंट में बने कटरे से लाखों रुपये मूल्य के अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब को बिहार, सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: महाकुंभ 2025: RPF ने बढ़ाई चौकसी।
Chandauli news: जिलाध्यक्ष के लिए 32 दावेदार।
ऐसे मिली पुलिस को सफलता
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे ने विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों की गिरफ्तारी के निर्देश दिया है। इसी क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। चेकिंग करते हुए पुलिस टीम कटरिया तिराहे पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सत्कार ढाबा के पीछे बेसमेंट में बने कटरे में अवैध अग्रेजी शराब रखा हुआ है। जिसे तस्कर, बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे है।
मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने कटरे के पास घेराबन्दी कर दी। पुलिस को देख मौके पर खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि उसका नाम राम कुमार यादव है, जो कि अलीनगर क्षेत्र का रहने वाला है। तलाशी में व्यक्ति के पास से 3540 रुपये और एक मोबाइल बरामद हुआ। बन्द कटरे मे रखे सामान के बारे मे पुछने पर व्यक्ति ने बताया कि इस कटरे मे अवैध अग्रेजी शराब रखा हुआ है। जिसको वह और उसका पार्टनर आकाश चौरसिया, जो कि वाराणसी का रहना वाला है, पंजाब व यूपी से लाकर इकठ्ठाकर बिहार ले जाते हैं। जिसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
80 पेटी शराब बरामद
पुलिस ने कटरे की तलाशी ली तो कटरे से कुल 80 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ। शराब की कुल मात्रा 720 लीटर थी। बरामद शराब, पंजाब निर्मित थी। सभी बोतलों का दाम और बारकोड, खरोच कर मिटाया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया की शराब को बिहार में उंचे दाम में बेचा जाता है। इसलिये बार कोड व मूल्य को खरोच दिया गया है। अभियुक्त ने ये भी बताया कि शराब को ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने का जिम्मा, आकाश चौरसिया का रहता है। उन लोगों का एक गिरोह है। चूकि बिहार में शराब पर बन्दी है, इसलिए वे, पंजाब व अन्य प्रदेशों से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ले जाकर उंचे दामो पर बेचते है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।