UPDATE CHANDAULI NEWS: सकलडीहा क्षेत्र में एक कंकाल नुमा जला हुआ शव मिला है। शव, किसी पुरुष का है जिसकी शिनाख्त नही हो सकी है।
मिला कंकाल नुमा जला हुआ शव
बुधवार को जिले की सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक के पास एक जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव, किसी पुरुष का है, जो कि बुरी तरह से जल चुकी है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया तथा आस-पास से जानकारी हासिल की। जिसके बाद पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर उसे जिला मर्चरी रखवा दिया। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: महाकुंभ: हम है मेरी सहेली टीम।
Chandauli news: 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित।
लोगों ने झाड़ियों में देखा शव
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह, सकलडीहा क्षेत्र अंतर्गत भोजापुर गांव के कुछ ग्रामीण सुबह टहलने निकलें थें।इस दौरान ग्रामीणों ने शराब की दुकान के सामने स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक जला हुआ शव देखा। शव देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गया। इसी बीच किसी ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी।
शव की शिनाख्त करना मुश्किल
लोगों की सूचना पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की, ताकि मृतक के बारे में कुछ पता चल सके। पर प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ भी पता नही चल सका। पुलिस की माने तो शव काफी पुराना है।
शव, इतना ज्यादा जल चुका है कि शव की शिनाख्त करना भी काफी मुश्किल है। सकलडीहा पुलिस द्वारा बताया गया कि शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना के बाबत हत्या या कुछ और जैसी बातें चर्चा का विषय बना हुआ है।