UPDATE CHANDAULI NEWS: 5 लाख कीमती, कुल 25 क्विंटल खोया बरामद हुआ है। जिसे खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नष्ट किया गया।
5 लाख कीमती नकली खोया बरामद
यूपी के जनपद चंदौली में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने छापेमारी करते हुए 3 वाहनों से कुल 25 क्विंटल खोया बरामद किया। जांच करने पर पता चला कि बरामद खोया नकली है। वहीं सभी वाहन चालक मौके से फरार हो गए। आवश्यक कार्रवाई के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बरामद खोए को नष्ट कर दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 6 लेन की जगह 4 लेन ?
Chandauli news: महाकुंभ: हम है मेरी सहेली टीम।
खाद्य सुरक्षा टीम को मिली थी इनपुट
जानकारी के अनुसार जिले की खाद्य सुरक्षा टीम को इनपुट मिली थी कि डीडीयू नगर स्थित खोया मंडी में मिलावटी खोया बनाने का काम किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक टीम गठित की और गुरुवार यानी आज टीम द्वारा खोया मंडी में छापेमारी किया गया।
खोया से भरी तीन गाड़ियां बरामद
छापेमारी के बाबत जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह ने बताया कि छापेमारी में खोया लदी 3 गाड़ियां मिली। किसी ने भी उक्त गाड़ियों पर मालिकाना हक नही जताया। सहायक आयुक्त ने बताया कि खोए की जांच की गई तो पाया गया कि बरामद सारा खोया नकली है। जिसे मिल्क पावडर से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि तीन गाड़ियों से 25 क्विंटल से ज्यादा खोया बरामद किया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य करीब 5 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि खोए को नष्ट कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
त्योहारों के मद्देनजर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई, त्योहारों के सीजन में मिठाई की बढ़ती मांग को देखते हुए की गई है। इस तरह के नकली खोए का इस्तेमाल, मिठाई बनाने में किया जाता है। जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोगों से अपील किया कि वे केवल प्रामाणिक दुकानों से ही मिठाइयां खरीदें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना, तुरंत विभाग को दें।