UPDATE CHANDAULI NEWS: महाकुंभ 2025 को देखते हुए डीडीयू RPF मुस्तैद है। डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग की जा रही।
महाकुंभ 2025, डीडीयू RPF ने बढ़ाई चौकसी
महाकुंभ 2025 के मद्देनजर डीडीयू आरपीएफ खासा मुस्तैद नज़र आ रही है। गुरुवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृव में आरपीएफ के जवानों ने डॉग स्क्वाड टीम के साथ डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म, आने-जाने वाली गाड़ियों, प्रतीक्षालय, फूट ओवर ब्रिज, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चेकिंग अभियान चलाया। उक्त चेकिंग के दौरान स्थिति सामान्यजनक पाई गई।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए 32 दावेदार।
डीडीयू मंडल में विशेष सतर्कता
आपको बता दें कि डीडीयू जंक्शन, एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में से एक है। उक्त जंक्शन दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। महाकुंभ 2025 के लिए पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
डीडीयू जंक्शन सहित गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इसमें यूपी होमगार्ड और पीएसी की बटालियन को भी शामिल किया गया है। जवान रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे ट्रैक पर निरंतर गश्त कर रहे हैं।
इन ट्रेनों में ज्यादा चौकसी
बताया जा रहा है कि डीडीयू जंक्शन से होकर प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी सक्रिय कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ कमांडेंट जेथीन बी राज ने बताया कि महाकुंभ के दौरान सभी सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रहेंगे। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।