UPDATE CHANDAULI NEWS: मकर संक्रान्ति स्नान के मद्देनजर चंदौली में रुट डायवर्ट किया गया है। यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए उक्त निर्णय लिया गया।
चंदौली में रुट डायवर्जन
मकर संक्रांति त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं मकर संक्रांति में होने वाले स्नान के मद्देनजर एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा रुट डायवर्ट किया गया है। ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो। यातायात पुलिस द्वारा जनसाधारण से अपील किया गया है कि मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत 13 जनवरी रात 12 बजे से लागू इस रुट डायवर्जन के नियमों का पालन करें।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: प्रतिबन्धित मांगुर मछली बरामद।
Chandauli news: बेचता था चाइनीज मांझा, गिरफ्तार।
रूट डायवर्जन प्लान पड़ाव
चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा)- से किसी भी प्रकार के मालवाहक, भार वाहन (पिक अप/मैजिक/डीसीएम) आदि वाहन, जो वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, को गंजी प्रसाद तिराहे से डायवर्ट करके गोधना चौराहा से एन0एच0-19/हाईवे से होते हुए जनपद वाराणसी को भेजा जायेगा।
सनबीम स्कूल तिराहा/एफसीआई तिराहा- मुगलसराय की तरफ से वाराणसी को जाने वाले मालवाहक/भार वाहन (पिक-अप/ मैजिक आदि) को FCI तिराहे से डायवर्ट कर साहुपुरी तिराहे से होते हुए राम नगर की तरफ भेजा जायेगा। एफसीआई से पड़ाव चौराहे की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
PAC तिराहा रामनगर- से कोई भी वाहन (माल वाहक/भार वाहन) पड़ाव चौराहे की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।
13/14 जनवरी की रात 12 बजे से कोयला मंडी की कोई भी ट्रक तथा FCI तक के सारे ट्रासपोटरों के ट्रकों के लिए नो एंट्री/ नो एग्जिट प्लान लागू रहेगा। अर्थात कोई भी ट्रक, पड़ाव चौराहे की तरफ 13 जनवरी की रात्रि 12 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
रामनगर लंका मैदान पर 13 जनवरी की रात 12 बजे से नो एंट्री लगाई जाएगी। अर्थात कोई भी मालवाहक/भारवाहन रामनगर की तरफ से पड़ाव की तरफ अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
लंका मैदान पर कोयला मंडी के लिए दिन में पूर्व से जो नो एंट्री लागू है, पूर्ववत लागू रहेगी।
थाना बलुआ अन्तर्गत रूट डायवर्जन
जनपद वाराणसी चौबेपुर की तरफ से गंगा पुल पार कर आने वाली ट्रैफिक को जिसमें (दो पहिया वाहन को छोड़कर) समस्त वाहनों को चौबेपुर क्षेत्र में ही रोक दिया जायेगा।
चहनियां चौराहे से बलुआ गंगा घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन (मोटर साइकिल को छोड़कर) जाना प्रतिबंधित रहेगा।
टेढ़ी नहर पुलिया (ग्राम सराय) से कोई भी वाहन यथा मोटर साइकिल, साइकिल इत्यादि का भी बलुआ गंगा घाट की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।
बलुआ थाना तिराहा (पुल रोड) से गंगा घाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन का जाना प्रतिबंधित रहेगा।