UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर एडीजी के सामने साधु ने डांस किया। रेलवे की सम्मान में ताली बजाई गयी।
रेलवे प्रबंधन से यात्री संतुष्ट
प्रयागराज में महाकुंभ के मद्देनजर एशिया के सबसे बजे जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों का आना-जाना जारी है। रोजाना कई लाख यात्रियों की भीड़, स्टेशन पर उमड़ रही है। ऐसे में डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ सहित लोकल पुलिस भी क्राउड कंट्रोल करने में जुटी हुई है।
रेलवे और पुलिस के बेहतरीन प्रबंधन और यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए यात्रियों ने अधिकारियों को ताली बजाकर सम्मानित किया। इस दौरान एक साधु ने नृत्य प्रस्तुस कर अपनी खुशी का इजहार किया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: गैर इरादतन हत्या, मिला इंसाफ।
Chandauli news: सीपीआर देकर बचाई यात्री की जान।
निरीक्षण करने पहुंचें थें एडीजी
दरसअल, बीती देर रात एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीडीयू स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचें हुए थे। एडीजी ने डीएम, एसपी तथा आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज के साथ मिलकर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत की और उनका राय जाना। मौजूद यात्रियों ने पुलिस और रेलवे अधिकारियों की मेहनत की सराहना की और उनके सम्मान में ताली बजाई।
2 लाख से अधिक यात्रियों का आना-जाना
आपको बता दें कि डीडीयू स्टेशन से प्रतिदिन 2 लाख से भी अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने का काम किया जा रहा है। इसके लिए डीडीयू जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा तैयार किया गया क्राउड कंट्रोल प्लान, काफी प्रभावी साबित हो रहा। यही कारण रहा कि स्टेशन पर पहुंचें साधुओं ने भी रेलवे प्रशासन के कार्यप्रणाली का सराहना किया। खुशी का इजहार करते हुए एक साधु बाबा ने स्टेशन पर डांस किया, जो वहां मौजूद लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।