UPDATE CHANDAULI NEWS: इस महाकुंभ, आरपीएफ मेरी सहेली टीम का सुरक्षित हाथ, बुजुर्ग महिला यात्रियों को थाम रही है।
महिला यात्रियों के लिए मेरी सहेली टीम
इस महाकुंभ 2025 में सुरक्षा व्यवस्था के साथ यात्रियों सुविधा की जिम्मेदारी निभाना एक बड़ी चुनैती है। इस कठिन चुनौती में डीडीयू आरपीएफ की टीम अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते नजर आ रही है। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम, उन बुजुर्ग यात्रियों की सेवा में लगी हुई है जो कि भीड़-भाड़ में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही। चाहें बुजुर्ग महिला यात्रियों को ट्रेन से सकुशल उतारना हो या फिर उन्हें ट्रेन में चढ़ाना, मेरी सहेली टीम लगातार महिला यात्रियों की मदद में लगी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित।
Chandauli news: लाखों की शराब, बिहार होनी थी सप्लाई।
महाकुंभ में सुरक्षा के साथ सतर्कता
पीडीडीयू जंक्शन, एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार है। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उच्चाधिकारियों द्वारा यात्री सुविधा के मद्देनजर खास दिशा निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के क्रम में डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी द्वारा यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने के साथ उन्हें सकुशल गंतव्य स्थान पर भेजने का काम किया जा रहा है।
इस कार्य मे आरपीएफ की मेरी सहेली टीम का फोकस, बुजुर्ग महिला यात्रियों पर है। मेरी सहेली टीम द्वारा बुजुर्ग महिला यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतारने तथा उन्हें ट्रेन में सुरक्षित चढ़ा कर उनके गंतव्य में भेजने का काम किया जा रहा।
आरपीएफ कमांडेंट ने कही ये बात
इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अरपीएफ और जीआरपी के जवानों द्वारा लगातार स्टेशनों में यात्री सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के साथ-साथ रेल के अधिकारी इस कार्य में लगे है। बुजुर्ग महिला यात्रियों का खास ध्यान रखा जा रहा है। यात्रियों को ट्रेन में बिठा कर कुंभ स्नान एवं अन्य जगह पर भेजने का कार्य बखूबी किया जा रहा। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सतर्क करने के साथ-साथ जागरूक करने का काम भी किया जा रहा।