UPDATE CHANDAULI NEWS: आगामी त्योहारों के मद्देनजर रुट डायवर्ट किया जाएगा। आज रात 10 बजे से डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
पर्व/त्योहारों के मद्देनजर रुट डायवर्ट
यूपी के जनपद चंदौली में माघ पूर्णिमा, रविदास जयंती व बराफात पर्व के मद्देनजर शासन द्वारा रुट डायवर्जन का निर्णय लिया गया है। उक्त डायवर्जन का उद्देश्य, जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम करना है। जिले में आज यानी मंगलवार रात 10 बजे से डायवर्जन लागू हो जाएगा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने।
Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ?
निम्नलिखित रूट किया गया डायवर्ट
1. हाईवे एनएच-19 पचपेड़वा: बिहार की तरफ से आने वाली ट्रैफिक सर्विस लेन आलमपुर की तरफ नही उतरेगी। सीधे हाईवे से वाराणसी की तरफ जायेगी।
2. चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा): से किसी भी प्रकार के मालवाहक, भार वाहन (पिकअप/मैजिक/डीसीएम) आदि वाहन जो वाराणसी की तरफ जाना चाहते हैं, को गंजी प्रसाद तिराहे से डायवर्ट करके गोधना चौराहा से एनएच-19/हाईवे से होते हुए जनपद वाराणसी को भेजा जायेगा।
3. सनबीम स्कूल तिराहा/एफसीआई तिराहा: मुगलसराय की तरफ से वाराणसी को जाने वाले मालवाहक, भार वाहन (पिकअप/ मैजिक आदि) को FCI तिराहे से डायवर्ट कर साहुपुरी तिराहे से होते हुए राम नगर की तरफ भेजा जायेगा। एफसीआई से पड़ाव चौराहे की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
4- PAC तिराहा रामनगर: से कोई भी वाहन (माल वाहक/भार वाहन) पड़ाव चौराहे की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा।
5. 12 फरवरी को रात 2 बजे से कोयला मंडी की कोई भी ट्रक तथा FCI तक के सारे ट्रासपोटरों के ट्रकों के लिए नो एंट्री/ नो एग्जिट प्लान लागू रहेगा। अर्थात कोई भी ट्रक, पड़ाव चौराहे की तरफ 12 फरवरी की रात 2 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
6. रामनगर लंका मैदान पर 11 फरवरी की रात 8 बजे से नो एंट्री लगाई जाएगी। अर्थात कोई भी मालवाहक/भारवाहन रामनगर की तरफ से पड़ाव की तरफ अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
7. लंका मैदान पर कोयला मंडी के लिए दिन में पूर्व से जो नो एंट्री लागू है, पूर्ववत लागू रहेगी।
यातायात पुलिस की अपील
उक्त रुट डायवर्जन के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा अपील करते हुए बताया गया है कि माघ पूर्णिमा, रविदास जयंती व बराफात पर्व के दृष्टिगत 11 फरवरी की रात 10 बजे से जनपद चंदौली में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपरोक्त रुट डायवर्जन के नियमों का पालन करें। पुलिस/प्रशासन को यातायात व्यवस्था बनाये रखनें पूर्ण सहयोग प्रदान करें।