Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

Update Chandauli News
By -
0


 

UPDATE CHANDAULI NEWS: आज यानी बुधवार को साइबर एक्सपर्ट, साइबर फ्रॉड से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करेंगे।

Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

साइबर फ्रॉड, एक्सपर्ट करेंगे निस्तारण

क्या आप भी साइबर फ्रॉड का शिकार हुए है ? अगर हां, और अगर आप चंदौली जिले के निवासी है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। जनपद चंदौली में आज साइबर क्राइम, फ्रॉड से संबंधित प्रार्थना पत्र तथा शिकायतों का साइबर एक्सपर्ट टीम द्वारा निस्तारण किया जायेगा। पुलिस लाइन चंदौली स्थित नवीन सभागार में शिविर लगाई जाएगी।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: रुट डायवर्जन, आज से होगा प्रभावी।

Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें डाक।



Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

आपके साथ होगी विशेषज्ञ की टीम

चंदौली में 12 फरवरी, यानी बुधवार के दिन जनपदीय साइबर विशेषज्ञ की टीम द्वारा साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कराया जायेगा। मौके पर जनपद में घटित साइबर फ्राड़ से पीड़ित फरियादी, शिविर पुलिस लाइन चंदौली के नवीन सभागार में फ्रॉड से सम्बन्धित पूर्ण विवरण व प्रार्थना पत्र के साथ उपस्थित होकर अपने समस्या का समाधान करा सकेगें।


Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

क्या है साइबर फ्रॉड ?

इंटरनेट के ज़रिए किया जाने वाला अपराध साइबर फ्रॉड कहलाता है। इस तहर के अपराध में, अपराधी पहले किसी व्यक्ति या संस्था की निजी जानकारी इकट्ठा करता है। बाद में मिली जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर मामलों में साइबर फ़्रॉड में पैसे चुराने के लिए ऑनलाइन समाधानों का इस्तेमाल किया जाता है।


Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

Chandauli news: क्या आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ? आज सुनेंगे एक्सपर्ट।

साइबर फ़्रॉड के कुछ उदाहरण


  • निजी जानकारियां को हासिल करना।

  • किसी की जानकारी को मॉडिफाई करना।


  • ऑनलाइन बैंक खातों से पैसे चुराना।


  • फ़िशिंग।


  • स्पैम ईमेल।


  • वायरस डालना।


  • जानकारी को ऑनलाइन पाना।


इन बातों का रखें ध्यान 


  • संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।


  • संदिग्ध कॉल का जवाब न दें।


  • किसी भी तरह की मांगी गई जानकारी को साझा न करें।


  • संदिग्ध कॉल आए, तो उस नंबर को ब्लॉक कर दें।


साइबर फ़्रॉड से जुड़ी शिकायत दर्ज कराने के लिए, आप राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर जा सकते हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)