UPDATE CHANDAULI NEWS: एक बेटे ने अपने ही पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत मुग़लसराय क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब एक सगे बेटे ने पीट-पीट कर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में सवाल था कि आखिर सगे बेटे ने अपने पिता की हत्या क्यों कि ? सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: आपके साथ भी हुआ है साइबर फ्रॉड ?
Chandauli news: रुट डायवर्जन, आज से होगा प्रभावी।
जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत महावलपुर गांव निवासी 78 वर्षीय बाडू, अपने 34 वर्षीय बेटे राजेश के साथ घर पर शराब पी रहा था। दोनों ने जमकर शराब पिया। इसी बीच पिता बाडू, किन्ही कारणों से घर से बाहर निकल गया। जाते-जाते बाडू ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
बेटे को आया गुस्सा
बेटा राजेश, जब बाहर निकलने के लिए दरवाजे को धकेला, तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। बताया जा रहा है कि दरवाजा बंद होने के कारण राजेश गुस्से से आगबबूला हो गया और अपने पिता के लौटने का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद बाडू घर लौटा और उसने बंद दरवाजे को खोल दिया।
पिता को पटक-पटक कर पीटा
आरोप है कि दरवाजे के खुलते ही राजेश, अपने पिता बाडू पर झपट पड़ा और उसे बुरी तरह से पटक-पटक कर मारा। इतना ही नही, राजेश ने बगल में पड़े एक हथौड़ी को उठाया और उससे अपने पिता पर कई बार वार किया। इस हमले में बाडू की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार
उक्त हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने सहित आवश्यक पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। इस बाबत मुग़लसराय पुलिस द्वारा बताया गया कि हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।