Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास मौजूद 15 बैगों से सैकड़ों लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

अवैध शराब के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के चंदौली पुलिस को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिली है। अलीनगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कुल 3 ऑटो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरमद किया। मौके से 15 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: शराब के नशे में पीटा, मौत।

Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने वजह ?



Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

ऐसे मिली पुलिस को सफलता

दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस को शराब तस्करों की मूवमेंट के बारे में इनपुट मिला। सूचना पर अलीनगर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की टीम सक्रिय हुई और पुलिस टीम द्वारा अलीनगर गेट के सामने चेकिंग अभियान शुरू किया गया।


Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

ऑटो से बरामद हुई शराब

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन ऑटो को आते हुए देखा। सभी ऑटो में 5-5 की संख्या में सवारी थी। संदेह के आधार पर तीनों ऑटो को रोका गया और गाड़ियों की तलाशी ली गयी। तलाशी में तीनों ऑटो में से 15 बैग बरामद हुआ। सभी बैगों में से कुल 228.75 लीटर शराब बरामद हुए। मौके से तीन ऑटो में बैठे कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

Chandauli news: 15 बैग के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद।

बिहार में सप्लाई होनी थी शराब

गिरफ्तारी व बरामदगी की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 12 लाख मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गुट बनाकर शराब की तस्करी करते है। शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों मे बेचते हैं। क्योकि बिहार मे शराब बंदी है, इसलिए शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण


1- विकास कुमार साहू, निवासी खुशरुपुर बडी संगत, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।


2- विकास कुमार, निवासी जमुनापुर चांय टोला, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।


3- कृश कुमार, निवासी जमुनापुर चायटोला, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।


4- आर्यन कुमार साहू, निवासी बाढ़, थाना बाढ़, जिला पटना। वर्तमान पता रामकृष्ण नगर, गली नं0 8, थाना रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार।


5- दिलीप कुमार, निवासी चिरौडा, थाना नौबतपुर, जिला पटना, बिहार।


6- सोनू चन्द्रवंशी (कहार), निवासी चिरौडा, थाना नौबतपुर, जिला पटना, बिहार।


7- रोहित कुमार, निवासी नुर्दीगंज सोरा गोदाम, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।


8- मुकेश कुमार, निकासी खुशरुपुर मिया टोली, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।


9- तरुन सिंह, निवासी खुशरुपुर, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।


10- आकाश कुमार, निवासी खुशरुपुर, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।


11- रॉकी कुमार उर्फ रौकी कुमार, निवासी जमुनापुर चाई टोला, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।


12- विनाश कुमार, निवासी सिमली सादरा, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।


13- वाहन आटो संख्या UP65FT3425 का चालक मनोज चौहान, निवासी मवई खुर्द, थाना अलीनगर, चंदौली। 


14- आटो संख्या UP65LT1861 का चालक अशोक कुमार, निवासी मवई खुर्द, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली।


15- वाहन संख्या UP65GT5342 का चालक शंकर चौहान, निवासी मवई खुर्द, थाना अलीनगर, चंदौली।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)