Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

Update Chandauli News
By -
0

UPDATE CHANDAULI NEWS: भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। वन विभाग जांच में जुटी है।

Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

जंगल मे भालू ने किया हमला

यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत नौगढ़ क्षेत्र के जंगल मे भालू द्वारा एक युवक पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीख-पुकार सुन कुछ लोग लाठी और डंडा लेकर मौके पर पहुंचें। लोगों ने युवक को बचाया तथा लहूलुहान युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं मामले में वन विभाग द्वारा अभी जांच की बात कही गयी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: दाह-संस्कार, पुलिस ने लिया शव।

Chandauli news: शातिर गिरफ्तार, 10 हज़ार का था इनाम।



Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

लकड़ी इकट्ठा करने जंगल गया था युवक

जानकारी के अनुसार नौगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत लौवारी कलाँ गांव निवासी 27 वर्षीय संजय कुमार कोल, सुखी लकड़ियां इकट्ठा करने के लिए गांव के पास स्थित जंगल मे गया हुआ था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस दौरान एक भालू ने संजय पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए संजय, शोर मचाते हुए काफी देर तक भालू से लड़ता रहा।


Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

चरवाहों ने सुनी पुकार

जंगल में लाठी और डंडों से लैस चरवाहों ने संजय के चिल्लाने की आवाज़ सुनी। जल्द ही सभी चरवाहे मौके पर पहुंचें। संजय बेसुध और लहूलुहान अवस्था मे अचेत होकर नीचे गिरा था। चरवाहों ने किसी तरह भालू को भगाया और ग्रामीणों को सूचना देकर संजय को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।


Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? जांच में जुटी वन विभाग।

डॉक्टरों ने किया वाराणसी रेफर

घायल संजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्तीं कराया गया। जहां डॉक्टरों ने संजय को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने संजय को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत डीएफओ द्वारा बताया गया कि जंगलों में भालू की मौजूदगी है। इस हमले के बाबत जानकारी इकट्ठा करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)