Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: यातायात पुलिस ने 170 ट्रकों का चालान किया है। वाहनों को नियम विरुद्ध खड़ा किया गया था।

Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

170 ट्रकों का चालान

चंदौली के यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 170 ट्रकों का चालान कर दिया गया। हाइवे किनारे नियम विरुद्ध भारी वाहनों को खड़ा किया गया था। प्रयागराज महाकुंभ और आगामी महाशिवरात्रि के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा उक्त एक्शन लिया गया। यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से चालकों में हड़कंप की स्थिति रही।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: महाशिवरात्रि: देख लें डायवर्जन प्लान।

Chandauli news: आया हार्ट अटैक, RPF ने बचाई जान।



Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

नो पार्किंग में चालान

दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात पुलिस और जनपदीय पुलिस टीम द्वारा ऐसे वाहनों का चालान किया जा रहा जो कि नो पार्किंग में खड़ी हो। ऐसे वाहनों के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है, साथ ही कभी-कभी जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।


Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

पुलिस का विशेष अभियान

पुलिस द्वारा चलाई जा रही विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों के पालन करने जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।


Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

Chandauli news: 170 ट्रकों का चालान, जाने क्या रही वजह ?

 

सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)