UPDATE CHANDAULI NEWS: आरपीएफ कमांडेंट, डीएम और एसपी ने महाकुंभ के मद्देनजर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
कमांडेंट, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
माघ पूर्णिमा व महाकुंभ को लेकर लगातार डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवान, लगातार क्राउड कंट्रोल में जुटे हुए है। इसी क्रम में डीएम निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे ने आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज के साथ डीडीयू स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: ने पिता को उतारा मौत के घाट।
Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने।
अधिकारियों ने महाकुंभ से आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
सुरक्षा और यात्री प्रबंधन की खास तैयारी
प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर श्रद्धालु तथा यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही। यात्रियों की सुरक्षा और प्रबंधन के लिए खास तैयारियां की गयी हैं। फुटओवर ब्रिज पर अत्यधिक भीड़ की स्थिति में यात्रियों के आने-जाने के लिए बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया।
रेलवे स्टेशन पर आने वाले भारी यात्री वाहनों की पार्किंग व्यवस्था दक्षिणी प्रवेश द्वार की ओर सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए जनपदीय पुलिस बल, जीआरपी व आरपीएफ के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की गयी है।