Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

Update Chandauli News
By -
0


 

UPDATE CHANDAULI NEWS: 6 लेन के लिए धरने पर बैठे लोगों ने सीएम को पत्र लिखने के लिए अपील किया है।

Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

6 लेन की मांग को लेकर धरना

यूपी के चंदौली जिला अंतर्गत पीडीडीयू नगर में 6 लेन सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर वासियों का धरना जारी है। आपको बता दें कि धरने का यह 18वां दिन है। धरनारत लोगों ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर नगर में 6 लेन चाहिए, तो सीएम योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक भेज 6 लेन की मांग करें। तथा नगरवासी आंदोलन का हिस्सा बने।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: साइबर क्राइम, यहां करें शिकायत।

Chandauli news: महिला की तबियत हुई नाजुक।



Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

नही रुकेगी नगर वासियों की लड़ाई

मुगलसराय में सिक्स लेन बनवाने के लिए नगर वासियों का धरना, आर्य समाज मंदिर पर 18 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल से वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि हम लोगों की लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक की नगर में भी सिक्स लेन नहीं बन जाती।


Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

Chandauli news: 6 लेन चाहिए ? सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।

एडवोकेट ने किया अपील

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने लोगों से अपील की वे लोग  जो मुगलसराय में सिक्स लेन चाहते हैं, वे सभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखें। उसमें यह लिखे कि मुगलसराय में बहुत जाम लगता है। यहां पर जाम में एंबुलेंस फंस जाती है। जाम में स्कूली बच्चे फंस जाते हैं। लोगों की ट्रेनें छूट जाती हैं। आपने मुगलसराय में सिक्स लेन बनवाने का प्रस्ताव दिया था। परंतु यहां के कुछ प्रभावशाली स्थानीय लोग उसको फोर लेन ही बनवा रहेए हैं। पड़ाव से गुरुद्वारा तक सिक्स लेन बन रही है। जो मुगलसराय नगर में घुसते ही फोरलेन ही बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री जी आप मुगलसराय में सिक्स लेन बनवाएं।



सीएम को भेजें डाक

अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने अपील करते हुए कहा कि इस तरह का पत्र लिखकर रजिस्टर डाक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजें और उसकी फोटो प्रति अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही उन्होंने कहा कि भेजे गए डाक को उनके व्हाट्सएप नंबर 7007185052 पर भी शेयर करें तथा आंदोलन से जुड़े।


https://youtu.be/t_tzSix9djQ?si=GA1o7LfnWQml_ebU

इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, अजय यादव, सोनू सिंह, योगेश अभि, पवन सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)