Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: होली पर चंदौली के रास्ते यूपी-बिहार बॉर्डर होते हुए बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का अंदेशा जताया जा रहा है। जिले में आबकारी विभाग का रवैया निराशा जनक दिख रहा। ऐसे में लोकल पुलिस के लिए शराब तस्करी को रोकना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

होली और यूपी-बिहार बॉर्डर पर तस्करी

आगामी और हिंदुओं का बड़ा त्योहार होली, नजदीक है। क्यों कि बिहार राज्य में शराब बंदी है, इसलिए चंदौली के रास्ते यूपी-बिहार पर बड़े पैमाने पर शराब तस्करी का अंदेशा जताया जा रहा है। आबकारी विभाग की ओर से तस्करी की रोकथाम के लिए कोई भी बड़ा एक्शन प्लान नही है। सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग को सिर्फ-और-सिर्फ राजस्व से मतलब है। शराब बिकनी चाहिए। चाहें वह कैसे भी बिके। ऐसे में चंदौली पुलिस के लिए होली तक शराब तस्करी को रोकना, चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: पेशेवर अपराधियों की नही है खैर।

Chandauli news: रेलवे का मेगा ड्राइव अभियान।



Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

चंदौली के रास्ते शराब तस्करी

बीते कुछ समय की बात करें तो चंदौली के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है। ट्रेन, बस, ट्रैक्टर, बाइक, लग्जरी कार, ऑटो यहां तक कि एम्बुलेंस के जरिये भी तस्कर अपने मनसूबे को अंजाम दे रहें। चंदौली पुलिस द्वारा भी बीते कुछ महीनों में कई बड़ी रिकवरी की गई। जिसमें भारी मात्रा में पंजाब, हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया। तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई। बावजूद इसके, अभी भी धड़ल्ले से शराब की तस्करी जारी है।


Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

आबकारी विभाग पड़ी है सुस्त

जिला आबकारी विभाग की बात करें तो विभाग का रवैया, काफी सुस्त है। वर्तमान समय मे आबकारी द्वारा जिले में कोई एक्शन देखने को नही मिल रहा। सूत्रों की माने तो जिले में अवैध कच्ची शराब का भी निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में विभाग द्वारा कहीं पर भी छापेमारी की कोई सूचना नही। अगर जानकारी लेने के लिए आबकारी अधिकारी को फोन किया जाए, तो वे फोन भी उठाना मुनासिफ नही समझते। जबकी प्रशासन का सख्त निर्देश है कि अधिकारी अपने सी0यू0जी0 फोन पर आए कॉल को अटेंड करेंगे। अगर किसी कारण वस अधिकारी व्यस्त हो, तो बाद में वह सामने वाले को कॉलबैक करेंगे। पर नियमों को कौन माने ?


Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

Chandauli news: होली में बड़े पैमाने पर बिहार में शराब तस्करी का अंदेशा, आबकारी सुस्त।

मुग़लसराय क्षेत्र से शराब की खरीद

ऐसे तो पूरे जनपद चंदौली में अंग्रेजी तथा देशी शराब के ठेके मौजूद है। पर, बड़ी मात्रा में मुग़लसराय क्षेत्र (डीडीयू नगर) से शराब की खरीद होने की सूचना है। जिले में कई बार ऐसी वीडियो वायरल हुआ है जहां मुग़लसराय क्षेत्र में समय से पहले और दुकानें बंद होने के वावजूद भी शराब बेचा जा रहा है। सूत्रों की माने तो यही वह समय है जब साइड से तस्करों को जरूरत से अधिक शराब मुहैया करवाई जाती है। जिस कारण सीसीटीवी कैमरे में शराब बिक्री से संबंधित कोई भी फूटेज सामने नही आता। बीच-बीच मे विभागीय अधिकारी खाना पूर्ति करते हुए दुकानों में चेकिंग करते है और स्टॉक आदि मिलान की बात करते हुए चल देते है।




क्या कहतें है अधिकारी

जिले के कप्तान आदित्य लांगहे द्वारा पूर्व में बताया गया था कि तस्करों की गिरफ्तारी के साथ अवैध शराब रिकवरी की जा रही है। उन्होंने बताया था कि लोकल दुकानदारों पर भी पुलिस की पैनी नज़र है। साथ ही शराब तस्करों के विरुद्ध जो भी सख्ती बरतनी चाहिए, वह चंदौली पुलिस द्वारा बरती जा रही है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी की माने तो कोई भी व्यक्ति, शराब की दुकान से निर्धारित मात्रा में शराब खरीद सकता है। अगर उक्त व्यक्ति, जिले के अलग-अलग दुकानों से शराब ख़रीदकर इकट्ठा कर रहा, तो इसे रोकने के लिए या ऐसे व्यक्ति को पकड़ने के लिए कोई भी ठोस जरिया नही है। सामने बड़ा त्योहार होली है, ऐसे में देखना ये है कि तस्करों के मनसूबे को नाकाम करने के लिए विभाग द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा या नही। 




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)