UPDATE CHANDAULI NEWS: सरकार कुंभ हादसे में हुए मृतकों का आंकड़ा छिपा रही। उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा और वास्तविक आंकड़ा बताने की मांग की।
प्रदेश सरकार पर आंकड़ा छिपाने का आरोप
चंदौली में कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधि मंडल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के नाम संबोधित एक ज्ञापन जॉइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा और महाकुम्भ संगम प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में भीड़ के पैरों तले कुचलकर दिवंगत हुए श्रद्धालु, स्नानार्थियों के नामों की वास्तविक सूची देने की मांग की। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों, घायलों के वास्तविक आंकड़े छिपाया जा रहा है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सीएम को भेजें रजिस्टर्ड डाक।
Chandauli news: प्लेटफार्म गैप में गिरे 2 यात्री- देखें लाइव।
बदइंतजामी और अव्यवस्था का आरोप
कांग्रेसजनों ने आरोप लगाया कि मेले में प्रशासन की बदइंतजामी और अव्यवस्था के चलते भगदड़ हुई। जिस कारण अनगिनत मौतें हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है। सैकड़ो की संख्या में लोग लापता है। इन सभी की सूचना और आंकड़े सरकार छिपा रहा है। जिससे देश भर में आक्रोश है। इसके चलते देश और सरकार दोनों की छबि, दुनिया मे खराब हो रही है।
प्रदेश सरकार कर रही महापाप
इस दौरान धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार महाकुम्भ में हादसे के शिकार श्रद्धालुओं मृतकों और घायलों के आंकड़े छिपाकर, महापाप कर रही है। सरकार को वास्तविक आंकड़े बताए बिना इसका प्रायश्चित सम्भव नही हो सकेगा। भगदड़ में अपनो को खो चुके श्रद्धालुओं के पीड़ित परिजनों की दशा बेहाल है। न तो उनके गायब हुए परिजन मिल रहे है और न ही प्रशासन उन्हें कोई जानकारी दे पा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरकार द्वारा बताये जा रहे आंकड़े झूठे है। मेला प्रशासन वीवीआइपी की तीमारदारी के चक्कर मे आम श्रद्धालुओं की उपेक्षा की है, जो सरकार की नाकामी है।
जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि संगम में डुबकी लगाने वालों की दिन प्रति दिन की संख्या तो सरकार बता रही है, लेकिन मृतकों, घायल होने और गायब होने की संख्या क्यो नही बता रही ? उन्होंने कहा कि अपनों को खोजते-खोजते पीड़ित परिजनों की मानसिक और आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। सरकार के डर से स्वयंसेवी संगठनों और सम्भ्रान्त लोग पीड़ितों की खुल कर मदद करने तक मे डर रहे है, जो चिंता का विषय है।
निष्पक्ष जांच की मांग
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुंभ हादसे का निष्पक्ष और न्यायिक जांच की मांग की जाती है। ताकि सच सामने आ सके। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर डा0 नारायण मूर्ति ओझा, आनंद शुक्ला, मधु राय, सतीश बिंद, गंगा प्रसाद, राजेंद्र गौतम, राममूरत गुप्ता, श्रीकांत पाठक,चंद्रवंश यादव, हेलेन पैट्रिक कांग्रेसजन मौजूद रहे।