Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों की शराब बरामद किया है। एम्बुलेंस के जरिये शराब तस्करी हो रही थी।

Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

एम्बुलेंस से शराब की तस्करी

शराब तस्कर, अपने मनसूबे को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते है। ट्रक, बस, ऑटो, लग्जरी कार आदि तक तो ठीक था। पर अब तस्कर, एम्बुलेंस के जरिये भी शराब तस्करी को अंजाम देने लगे है। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र से है जहां सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक एम्बुलेंस से भारी मात्रा में नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद किया। एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, बरामद शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: अचानक जमीन पर गिरी महिला।

Chandauli news: निकाल दिया एसी कोच का शीशा।



Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

सदर पुलिस की कार्यवाही

दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब से लदी एम्बुलेंस, चंदौली हाइवे से गुजरने वाली है तथा उक्त शराब की खेप को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा है।


Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

पुलिस ने शुरू की चेकिंग

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पुलिस लाइन के सामने लगे बैरियर पर चेकिंग शुरू किया। इस दौरान एक एम्बुलेंस आता दिखा। पुलिस द्वारा एम्बुलेंस को रोका गया और गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी में एम्बुलेंस के अन्दर बने बाक्स से हरियाणा राज्य निर्मित शराब की 54 पेटियां बरामद हुयी। मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।


Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

Chandauli news: एम्बुलेंस से शराब तस्करी, बरामद हुई 3 लाख की शराब।

पुलिस ने किया खुलासा

मामले का खुलासा करते हुए सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त (चालक) का नाम कुनाल कुमार है, जो कि पटना बिहार का रहने वाला है। सीओ ने बताया कि एम्बुलेंस से शराब के अलावा 3 अलग-अलग नंबरों के नंबर प्लेट भी बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बरामद नम्बर प्लेटों का इस्तेमाल, प्रदेश बदलने पर सीमाओं में किया जाता है। जिस प्रदेश में एम्बुलेंस प्रवेश करती है, वहां का नम्बर प्लेट लगा दिया जाता है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)