Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

Update Chandauli News
By -
0

UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। करीब 22 लाख की शराब बरामद हुआ है।

Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

लाखों की शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के चंदौली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है। जिले की सदर, अलीनगर पुलिस के साथ स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए डीजीएम तथा लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से कुल 5 तस्करों को गिराफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं बरामद शराब की अनुमानित मूल्य करीब 22 लाख रुपये बताई गई है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: RPF ने भिजवाया अस्पताल।

Chandauli news: एडीजी के सामने साधु ने किया डांस।



Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

लग्जरी कारों से शराब बरामद

मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहें अभियान के क्रम में जिले की सदर पुलिस, स्वाट तथा सर्विलांस के संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो लग्जरी कारों से 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मौके से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में शराब तस्करों  पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में सदर पुलिस, स्वाट तथा सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लग्जरी गाड़ियों में अवैध अंग्रेजी शराब लादकर हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा है।


Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।


मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम सक्रिय हुई और टीम द्वारा हाइवे ओवर ब्रिज पर चेकिंग शुरू किया गया। कुछ ही देर में पुलिस टीम ने लो लग्जरी गाड़ियों को आते देखा। दोनों गाड़ियों को चेक किया गया तो दोनों गाड़ियों में से कुल 520.92 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। दोनों गाड़ियों में बैठे कुल 3 को गिरफ्तार किया गया तथा तीनों से पूछताछ की गई।


गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम संजय, रोहन और राजेश है जो कि हरियाणा प्रान्त के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे हरियाणा के सोनीपत से सस्ते दाम पर शराब खरीदते है और शराब को बिहार ले जाकर उंचे दामों में बेच देते है। पुलिस द्वारा बताया गया कि बरामद शराब की कीमत करीब 5.5 लाख है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 तस्कर गिरफ्तार।

डीसीएम से 16 लाख की शराब बरामद

दूसरे मामले की बात करें तो जिले की अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को भी शराब तस्करी के विरुद्ध बहुत बड़ी सफलता मिली। संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक डीसीएम से 1341 लीटर शराब बरामद किया। मौके से कुल 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई गई है।



दरसअल, एसपी के निर्देशानुसार अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम में शराब लादकर वाराणसी के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है।



मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम एक्टिव हुई। पुलिस टीम द्वारा पचफेड़वा हाइवे पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी बीच पुलिस ने एक डीसीएम गाड़ी आते देखा। डीसीएम को रुकवाया गया तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी। चेकिंग में डीसीएम में से कुल 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मौके से कुल दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और थाने लाकर पूछताछ की।



मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सचिन और मस्कोले है, जो कि मध्यप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे प्रत्येक बोतल के मूल्य पर काला पेन्ट कर देते है, ताकि उक्त शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बेच सके। अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक ग्रुप है। चूकि  बिहार में शराब बन्दी है, इसलिए वे पंजाब से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार में ऊँचें दामों पर बेचते है। जिससे उनको को काफी मुनाफा होता है। मुनाफे को वे आपस मे बांट कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामी की सहमति से नाजायज शराब को गाड़ी में लादा जाता है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)