Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

Update Chandauli News
By -
0


 

UPDATE CHANDAULI NEWS: ट्रेन में एसी कोच का शीशा खुला दिखा। देर रात डीडीयू स्टेशन पहुंचें डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण।

Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

महाकुंभ और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़

प्रयागराज महाकुंभ में जाने तथा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में फिलहाल कोई कमी नही दिख रही। डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। हद तो तब हो गयी जब ट्रेन के एसी कोच का शीशा भी खुला मिला। पता चला कि एसी कोच में इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को बेचैनी होने लगी। जिस कारण यात्रियों ने किसी तरह से एसी कोच का शीशा या तो तोड़ दिया या खोल दिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: आरोपी साबित हुआ दोषी।

Chandauli news: डीएम और एसपी ने किया जिलाबदर।



Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

वहीं स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीएम निखिल टी0 फुंडे और एसपी आदित्य लांगहे देर रात डीडीयू स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज के साथ यात्री सुविधा तथा सुरक्षा का जायजा लिया।


Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

खाने-पीने के लिए तरसें यात्री

ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण ज्यादातर यात्री स्टेशन प्लेटफार्म पर उतर नही पा रहें। ऐसे में ज्यादातर यात्री खाने-पीने के लिए तरस जा रहें। सोमवार की रात श्रीगंगानगर-बरौनी स्पेशल ट्रेन, डीडीयू सरेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने देखा कि एसी कोच का शीशा खुला हुआ है। यात्री खाने-पीने की समान लेने के लिए गुहार लगा रहें है। ऐसे में मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को खाने-पीने के चीजे मुहैया करवाया। साथ ही यात्रियों को धैर्य बनाये रखने की अपील की।


Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

Chandauli news: ट्रेनों में भीड़ इतना कि निकाल दिया एसी कोच का शीशा, पहुंचें डीएम और एसपी।

डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

महाकुंभ के मद्देनजर ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए सोमवार की देर रात डीएम और एसपी डीडीयू स्टेशन पहुंचें। आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के साथ डीएम और एसपी ने यात्री व्यवस्थाओं का जायजा लिया। क्राउड कंट्रोल के लिए अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)