Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।

Update Chandauli News
By -
0


 

UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू आरपीएफ की तत्परता से मासूम जाने बच रही है। 24 घंटे RPF के जवान अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते दिख रहें।

Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।


आरपीएफ की तत्परता से बच रही जान

प्रयागराज कुंभ के कारण डीडीयू स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। यात्रियों में बच्चे, बड़े तथा बुजुर्ग भी देखें जा रहें जिनके सुरक्षा व सुविधा की जिम्मा डीडीयू आरपीएफ और जीआरपी के जवान उठाते दिख रहें। जवानों ने बीते दिनों से लेकर वर्तमान समय तक ऐसे अनगिनत यात्रियों की मदद की जिनके साथ कुछ भी हो सकता था। यहां तक कि कुछ यात्रियों को जवानों ने मौत के मुंह से भी बाहर निकाला। इसी कड़ी में डीडीयू अरपीएफ ने ऐसे अनगिनत यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जिन्हें तत्काल मेडिकल अटेंशन की जरूरत थी।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: भालू ने किया लहूलुहान ? 

Chandauli news: पुलिस ने कब्जे में लिया शव।



Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।

Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।

पुरुष व महिला यात्रियों को पहुंचाया अस्पताल

ताजा मामले की बात करें तो एक बार फिर से आरपीएफ के जवान, एक महिला तथा एक पुरुष यात्री के लिए देवदूत साबित हुए। प्रयागराज से स्नान करने के बाद वापस लौट रही 35 वर्षीय संगीता देवी, डीडीयू स्टेशन पर अचानक बीमार पड़ गयी। रोहतास, बिहार की रहने वाली संगीता के बीमारी की सूचना पर आरपीएफ अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। बीमार महिला का हालचाल जाना। जिसके बाद आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक द्वारा डॉक्टरों की टीम से संपर्क साधा गया। डॉक्टरों की सलाह पर संगीता देवी को आरपीएफ द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।


Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।

Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।

वहीं दूसरी तरफ गस्त कर रहें अरपीएफ के जवानों ने एफओबी पर एक व्यक्ति को लेटा देखा। जवान मौके पर पहुंचें और उक्त व्यक्ति से हालचाल जाना। पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम विश्वामित्र है, जिनकी उम्र करीब 45 साल है तथा वह गाजीपुर जिले का रहने वाला हैं। विश्वामित्र बीमार पाए गएं। आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाई और बीमार व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।


Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।

Chandauli news: RPF बचा रही मासूम जाने, किया सराहनीय कार्य।


कमांडेंट और प्रभारी ने कही ये बात

इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने बताया कि रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है। 24 घंटे, जवानों द्वारा गस्त व निगरानी रखी जा रही। प्लेटफार्मों पर जवानों की ड्यूटी लगाई गयी है, ताकि चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास में किसी भी यात्री के साथ कोई हादसा न हो। साथ ही यात्रियों से अपील भी किया जा रहा कि कोई भी यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास न करें। वहीं आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दो यात्रियों के बीमार होने की सूचना मिली थी। बीमार यात्रियों को अटेंड किया गया। यात्रियों से बातचीत कर उन्हें अस्पताल भेजने का काम किया गया है। सभी यात्री सुरक्षित है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)