UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर महिला को हार्ट अटैक आ गया। RPF की टीम मौके पर पहुंची और सीपीआर देकर महिला की जान बचाई।
स्टेशन पर महिला को आया हार्ट अटैक
जनपद चंदौली के डीडीयू आरपीएफ की टीम कुंभ तथा अन्य रेल यात्रियों के लिए लगातार देवदूत साबित हो रही। कुंभ की शुरू से लेकर अभीतक, आरपीएफ के जवानों ने अनगिनत यात्रियों की मदद करने के साथ कई यात्रियों की जान भी बचाई है। ऐसे में एक और मामला एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन के स्टेशन परिसर से प्रकाश में आया है, जहां आरपीएफ के जवानों ने एक महिला की सीपीआर देकर जान बचाई।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: होली: शराब तस्करी का अंदेशा।
Chandauli news: पेशेवर अपराधियों की अब नही है खैर।
जाने क्या है पूरा मामला
दरसअल, शनिवार की देर रात कुंभ के मद्देनजर आरपीएफ के जवान गस्त पर थें। इस दौरान जवानों को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर 3 के पास वेटिंग हॉल के सामने एक महिला की तबियत बिगड़ गयी है। सूचना पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचें और महिला को अटेंड किया।
महिला की नही चल रही थी सांसे
मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम को पता चला कि महिला की सांसे नही चल रही। महिला के परिजनों ने मदद की गुहार लगाई। आरपीएफ की टीम ने तत्काल महिला को सीपीआर देना शुरू किया। कुछ देर बाद महिला होश में आ गयी। आरपीएफ द्वारा मौके पर मेडिकल टीम को बुलाया गया।
महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने महिला का परीक्षण किया। महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए महिला को अस्पताल भिजवाया गया जहां महिला का उपचार जारी है। इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सोनी कुमारी, निवासी बिहार को अटैक आया था। सीपीआर देकर महिला को होश में लाया गया। फिलहाल, महिला को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है।