UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर ट्रेन के चल देने के बाद 2 यात्री प्लेटफार्म गैप में गिर गए। अरपीएफ जवानों ने यात्रियों की जान बचाई।
चलती ट्रेन, प्लेटफार्म गैप में गिरे यात्री
यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत डीडीयू स्टेशन पर एक बहुत ही बड़ा हादसा होने से बच गया। चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास में 2 यात्री, ट्रेन और प्लेटफार्म गैप में गिरने लगे। ऐसे में डीडीयू आरपीएफ व स्पोर्ट्स स्टाफ देवदूत बनकर आये और यात्रियों को मौत के मुँह से बचा लिया। उक्त नज़ारा देख स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों के मानों सांसे थम सी गई। मौजूद यात्रियों ने जवानों द्वारा किये गए इस उत्कृष्ट कार्य का सराहना किया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 22 लाख की शराब, 5 गिरफ्तार।
Chandauli news: एडीजी के सामने साधु ने किया डांस।
चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास में हादसा
दरसअल, गाड़ी संख्या 18428 आनंद विहार-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस डीडीयू स्टेशन पर पहुंची हुई थी। ट्रेन में सफर कर रहे कुछ यात्री, स्टेशन पर सामान लेने के लिए उतरे हुए थे।
अपने निर्धारित समय पर ट्रेन खुल गयी। ऐसे में ट्रेन से उतरे हुए यात्री, चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान दो यात्री लड़खड़ाकर ट्रेन और प्लेटफार्म गैप में गिरने लगे। मौके पर तैनात आरपीएफ व स्पोर्ट्स स्टाफ ने तत्परता दिखाई और दौड़ कर गिरते हुए यात्रियों को प्लेटफार्म में खींच लिया।
यात्री सुरक्षित, रोकी गयी ट्रेन
उक्त हादसे के बाद सूचना देकर ट्रेन को रोकने का काम किया गया। इस बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने जवानों द्वारा किये गए कार्य की सराहना करते हुए बताया कि, किसी भी यात्री को गंभीर चोट नही लगी है।
उक्त यात्रियों का आरक्षण इसी ट्रेन में था। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने आग्रह किया कि वे इसी ट्रेन से जाना चाहते है। इसलिए ट्रेन को रुकवाया गया और यात्रियों को सुरक्षित आगे के लिए रवाना किया गया।