Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: GRP कर्मी के घर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त, फुटपाथ पर चप्पल बेचता है। साथ ही एरिया में रेकी कर चोरी की वारदात को भी अंजाम देता है।

Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

GRP कर्मी के घर चोरी का खुलासा

चंदौली पुलिस ने जीआरपी कर्मी के सरकारी आवास से हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: 4 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार।

Chandauli news: कुएं में मिला लापता बालक का शव।



Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

सरकारी आवास में चोरी

जानकारी के अनुसार बीते 19 फरवरी को डीडीयू जीआरपी में तैनात कर्मी हरिश्चंद्र दुबे द्वारा मुग़लसराय कोतवाली में तहरीर दिया कि उनके सरकारी आवास में चोरी हुई है। पुलिस को दी गयी तहरीर में उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात चोर, उनके सरकारी आवास की चार दिवारी कूदकर अंदर आये। घर मे रखे ट्रली बैग का लॉक काटकर 90000 (नब्बे हजार रूपये), स्लैप पर रखे सैमसंग कंपनी कीपैड मोबाइल, स्मार्ट वॉच व बिट्टू बैग को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस, मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी गयी।


Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही

मुग़लसराय पुलिस, घटना की छानबीन में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से उक्त चोरी के मामले में इनपुट मिली। हरकत में आई पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर GRP बैरक के आगे एक पेड़ के पास, सेन्ट्रल कालोनी वाले रोड से चोर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अभियुक्त के पास से जीआरपी कालोनी से चोरी गये सामान व 49600 रुपया बरामद हुआ।


Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

Chandauli news: फुटपात पर बेचता है चप्पल, GRP कर्मी के घर कर दिया कांड।

पुलिस ने दी जानकारी

मामले का खुलासा करते हुए मुग़लसराय पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम साबेज अली है, जो कि जनपद हापुड़ का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह 10-12 दिन पहले रेलवे कालोनी स्थित एक आवास में कूदकर अंदर कमरे में गया। कमरे का ताला तोड़‌कर कमरे में रखे ट्राली बैग से 90000 हजार रुपये नगद, सेमसँग की कीपैड मोबाइल व एक स्मार्ट वॉच चुराई थी।बताया की 90 हजार रुपये में से 49600 रूपये बचे हुए है। और शेष खर्च हो गया है।



फुटपाथ पर बेचता है चप्पल

अभियुक्त ने बताया कि वह हापुड से यहां चप्पल बेचने आया था। फुटपाथ पर चप्पल बेचता था और उसी एरिया में घूमकर रेकी करता था। और मौका मिलते ही वहां चोरी का प्रयास करता था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)