UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर एक महिला अचानक जमीन पर गिर गयी। RPF ने महिला को अटेंड किया और अस्पताल पहुंचाया।
महिला की तबियत हुई खराब, जमीन पर गिरी
प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर डीडीयू स्टेशन पर लगातार यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का दायित्व, डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने उठा रखा है। ताजा मामला डीडीयू स्टेशन से है जहां मंगलवार को एक महिला यात्री की तबियत अचानक खराब हो गयी और वह जमीन पर गिर गयी। सूचना पर आरपीएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मेडिकल टीम की सहायता से महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला का उपचार जारी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: निकाल दिया एसी कोच का शीशा।
Chandauli news: आरोपी साबित हुआ दोषी।
सफर पर थी 60 वर्षीय रीता देवी
जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के पटना जिला निवासी 60 वर्षीय रीता देवी किसी ट्रेन से सफर कर रही थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डीडीयू स्टेशन पर किन्ही कारणों से रीता देवी का तबियत बिगड़ गया। कोई कुछ करता कि इतने में रीता देवी जमीन पर गिर गयी। हादसे के बाद अन्य यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गया। किसी ने घटना की जानकारी डीडीयू आरपीएफ को दी।
RPF ने महिला को किया अटेंड
सूचना पर अरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचें। उन्होंने महिला से तबियत के बाबत पूछताछ की। जिसके बाद मेडिकल टीम को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने महिला का चेकअप किया। डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने की सलाह दी। बाद में, महिला को जवानों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां महिला का उपचार जारी है।
महाकुंभ, भीड़ में नही आई कमी
आपको बता दें कि महाकुंभ के मद्देनजर अभी भी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। डीडीयू स्टेशन पर हर रोज़ कई लाख यात्रियों की भीड़ उमड़ रही। क्राउड कंट्रोल के लिए डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के डीएम, एसपी तथा आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज द्वारा समय-समय पर चक्रमण किया जा रहा। आगे भी ट्रेनों में भारी भीड़ होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस बाबत आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी0 राज ने बताया कि किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए आरपीएफ की टीम तैयार है।