UPDATE CHANDAULI NEWS: आरपीएफ ने 3 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 9 बच्चों को रेस्क्यू किया है। एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये बच्चों की तस्करी हो रही थी।
एक्सप्रेस ट्रेनों से बच्चों की तस्करी
डीडीयू आरपीएफ और एएचटीयू की टीम ने डीडीयू स्टेशन पर अभियान चलाकर 3 अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 9 बच्चों को रेस्क्यू किया है। साथ ही 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक कार्रवाई के बाद मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: रेप का आरोप और 25 हज़ार का इनाम।
Chandauli news: सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत।
भारतीय रेल के जरिये तस्करी
भारतीय रेल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ बच्चों की तस्करी भी किया जा रहा है। बच्चों की तस्करी कर उन्हें बाल मजदूरी के लिए मजबूर किया जा रहा। हालांकि, रेल प्रशासन ऐसे आपराधिक गतिविधि पर लगाम लगाने की कौशश में जुटी है। ताजा मामले की बात करें तो डीडीयू आरपीएफ और एएचटीयू की टीम ने डीडीयू स्टेशन पर अभियान चलाकर 3 अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 9 बच्चों को रेस्क्यू किया है।
तीन एक्सप्रेस ट्रेन से 9 बच्चे रेस्क्यू
आरपीएफ और एएचटीयू की टीम ने 12938 (गरबा एक्सप्रेस) से 04 बाल मजदूर, 01666 (रानी कमलापति एक्सप्रेस) से 02 बाल मजदूर और 12987 (सियालदह अजमेर) एक्सप्रेस से कुल 03 बाल मजदूरों को रेस्क्यू किया है।
3 तस्करों को किया गिरफ्तार
टीम ने सभी तीन ट्रेनों से कुल 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे सहदेव कुमार निवासी झारखंड, बिपिन कुमार निवासी बिहार और प्रद्युम्न चौहान निवासी बिहार शामिल है। उक्त गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि रेस्क्यू किये गए बच्चों से काउंसिलिंग किया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को सौंपा गया है।