UPDATE CHANDAULI NEWS: अलीनगर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने गाजीपुर निवासी एक युवक का ईंट-रॉड से प्रहार कर हत्या कर दिया। पुलिस, घटना की जांच में जुटी है।
गाजीपुर के युवक की चंदौली में हत्या
यूपी के चंदौली जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का मामला प्रकाश में आया है। जिले के अलीनगर क्षेत्र में चार पहिया वाहन सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने गाजीपुर निवासी एक युवक की ईंट-रॉड से प्रहार कर हत्या कर दिया। घटना, गुरुवार देर रात की है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सीबीटी के माध्यम से पदोन्नति परीक्षाएं।
Chandauli news: भागने की फिराक में था आरोपी, गिरफ्तार।
चंदौली में बना रहा था मकान
जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी 29 वर्षीय पवन यादव का ससुराल, चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मडई में है। इनदिनों पवन, क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण में व्यस्त था। वह रोज़ जंसो की मडई से ड्रम में पानी भरता और ट्रैक्टर से पानी भरे ड्रमों को मकान निर्माण स्थल पर ले जाता। गुरुवार की रात करीब 10 बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था।
वाहन सवार बदमाशों ने किया हमला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पवन अभी जंसो की मडई स्थित यूनियन बैंक से आगे बढ़ा ही था कि नहर पुलिया के पास चार पहिया वाहन सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पवन पर ईट और रॉड से प्रहार किया। यही नही, पवन ने भागने की कौशश की तो बदमाशों ने उसे दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
अचानक हुए इस जानलेवा हमले में पवन घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। किसी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पवन को अस्पताल भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के बाबत सीओ पीडीडीयू नगर आशुतोष ने बताया की युवक की सिर कुंचकर हत्या की गई है। घटना का जांच किया जा रहा है। सीओ ने मौके पर स्विफ्ट डिजायर कार देखें जाने की बात कही। बताया, शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।