UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांछित, भागने की फिराक में था।
हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
जनपद चंदौली के धीना पुलिस को अपराधियों की धड़-पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक बड़ी सफलता मिला है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 2 भागों में बंटी नंदन कानन एक्सप्रेस।
Chandauli news: कुल्हाड़ी से किये थे हत्या।
भागने की फिराक में था वांछित
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा-निर्देश के क्रम में जिले की धीना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि धीना थाने में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त, कही दूर भागने के फिराक में है तथा वह खजरा सिरकलपुर मोड़ पर खड़ा हैं।
पुलिस ने लिया एक्शन
मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम सिरकलपुर मोड़ पर पहुंची और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अशोक सिंह है। अभियुक्त के विरुद्ध धीना थाने पर 14/2025 धारा 115(2)/352/109/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित मामला दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।