Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में गोवंशों से लदी डीसीएम गंगा नहर में पलट गयी। दर्जनों पशुओं के मौत की सूचना है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर भाग रहें थे, जब ये हादसा हुआ।

Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।

नहर में गिरी गोवंशों से लदी डीसीएम

यूपी के जनपद चंदौली में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में गोवंशों से भरी एक डीसीएम, गंगा नहर में पलट गई। हादसे में दर्जनों गोवंशों के मौत की सूचना है। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने कई गोवंशों को रेस्क्यू कर बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों का सहयोग किया। तस्कर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: 15 हज़ार का इनामियां गिरफ्तार।

Chandauli news: तस्करों को पकड़ नही सकी जीआरपी।



Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।

Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।


यूपी-बिहार बॉर्डर पर गौ तस्करी

चंदौली पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद भी यूपी-बिहार बॉर्डर से गोवंशों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। हालांकि, समय-समय पर जिले की पुलिस द्वारा गोवंशों को बरामद करने के साथ तस्करों की गिरफ़्तारी की जाती है। पर अभीतक तस्करी पर पूर्ण लगाम नही लग पाई है।


Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।

Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।

ताजा घटना की बात करें तो एक डीसीएम के जरिये गोवंशों की तस्करी की जा रही थी। जिले के सैयदराजा पुलिस के अनुसार नौबतपुर बॉर्डर पर चेकिंग लगाया गया था। पुलिस को देख तस्करों ने अपना रास्ता बदल लिया और सदर क्षेते की ओर भागने लगे।


Chandauli news: पुलिस से बचने के लिए भागे गौ तस्कर, डीसीएम सहित नहर में गिरें।

सदर पुलिस को दी गयी सूचना

सैयदराजा पुलिस द्वारा घटना की जानकारी सदर पुलिस को दे दी गयी। इसी बीच सदर क्षेत्र अंतर्गत नवही पुलिया के पास गोवंशों से लदी डीसीएम गंगा नहर में पलट गई। तेज आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ को देख डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और गोवंशों को नहर से निकालने में जुट गए।



सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गोवंशों को निकालना शुरू किया। सूचना है कि उक्त हादसे में दर्जनों से अधिक गोवंशों की मौत हुई है, जबकि कुछ गोवंश घायल भी है। मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि डीसीएम पलटने के कारण कई गोवंशों की मौत हुई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)