UPDATE CHANDAULI NEWS: समीक्षा के दौरान निराशाजनक प्रगति पर डीएम ने फटकार लगाई। काम पूरी न होने की दशा में कार्यवाही का चेतावनी दिया।
डीएम निखिल टी0 फुंडे की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: एक्सप्रेस ट्रेनों से बच्चों की तस्करी।
Chandauli news: रेप का आरोप और 25 हज़ार का इनाम।
निराशाजनक प्रगति पर फटकार
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की समीक्षा के दौरान डीएम को कुछ बिंदुओं की निराशाजनक प्रगति मिली। जिसपर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधितों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने अगले माह तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने की बात कही।
डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष ओ0डी0एफ0 प्लस, चिन्हित गंगा किनारे ग्रामों का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति विवरण, सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा पात्र-प्लास्टिक बैंक सहित सभी बिंदुओं पर समीक्षा किया। उन्होंने कम प्रगति होने पर संबंधित को प्रगति ठीक करने तथा कार्यशैली में तेजी लाने की चेतावनी दिया। कहा कि अगले महीने तक सभी बिंदुओं पर संतोषजनक प्रदर्शन नहीं प्राप्त हुए तो कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनपद के आर0आर0सी0 का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उनका संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। तथा अभी तक जिनका कार्य अपूर्ण है, उनको तत्काल पूर्ण कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित हो। राजस्व ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शौचालय निर्माण एवं संचालन में कम प्रगति प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी को प्रगति में सुधार लाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उदीयमान, उज्ज्वल एवं मॉडल ग्राम बनाने की प्रगति को ठीक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सहज जन सेवा केंद्र से प्रमाण पत्र जारी करने की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी संबंधित अधिकारी को कहा कि सभी पंचायत सहायकों के साथ संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत बैठक कर उनकी समस्या को देखे और तत्काल निस्तारण करे।