UPDATE CHANDAULI NEWS: होली के दिन सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी। अन्य एक बच्ची सहित एक व्यक्ति घायल है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
होली के दिन हादसा, बच्ची की मौत
शुक्रवार यानी आज, होली के दिन चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि अन्य एक बच्ची समेत वाहन चालक घायल बताए जा रहें है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: होली में ये काम किया तो खैर नहीं।
Chandauli news: बीए की छात्रा ने क्यों दी जान ?
मातम में बदली होली
इस बार की होली में एक परिवार की खुशियां छीन गयी। जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय निशा, अन्य एक बच्ची के साथ मुग़लसराय मार्केट होते हुए पैदल कहीं जा रही थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सपा कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वेगनर कार ने दोनों बच्चियों को टक्कर मार दिया। हादसे में एक निशा की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। वहीं कार चालक भी घायल बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया।
नशे में धुत्त था चालक ?
मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक नशे में धुत्त था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शव को पीएम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।