Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: शराब का ठेका खोलने के विरुद्ध बच्चों और महिलाओं ने प्रदर्शन किया। बच्चों ने खूब नारेबाजी की। प्रशासन, प्रदर्शनरत सभी को समझने में जुटी है।

Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।

शराब ठेके के विरुद्ध बच्चों का प्रदर्शन

यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत मुग़लसराय के विभिन्न क्षेत्र में आगामी 1 अप्रैल से शराब का नया ठेका खुलने जा रहा है। इसमें ऐसा कई इलाका है जहां घनी आबादी है। ऐसे में लोग, सड़क पर उतरकर शराब ठेका खोले जाने का विरोध कर रहें है। ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षत्र के कालीमहाल इलाके से है जहां सोमवार को बच्चों ने कड़ी धूप के बीच जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि, बच्चों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। बाद में महिलाएं तथा बच्चे शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर तपती धूप में धरने पर बैठ गए।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: अधिकारियों को डीएम का फटकार।

Chandauli news: एक्सप्रेस ट्रेनों से बच्चों की तस्करी।



Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।

Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।

महिलाओं को भविष्य का चिंता

आपको बता दें कि गली-मोहल्ले में शराब का ठेका होने के कारण पूर्व में कई बड़े अपराध भी हुए है। यहां तक कि हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम दिया गया। बावजूद इसके, आबकारी द्वारा ऐसे जगहों पर ठेका खोलने की अनुमति दी गयी है जहां भविष्य में कई बड़ी घटनाएं घट सकती है।


Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।

महिलाओं का मानना है कि रिहायशी बस्ती में शराब की दुकान खोले जाने से शराबियों का जमावड़ा होगा। शराब के नशे में नशेड़ी, किसी भी हद तक जा सकते है। जिसमे बच्चे, खास कर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तथा गाली-गलौज देना तो आम बात हो जाएगी।


Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।


पहले भी खुला था शराब का ठेका

महिलाओं की माने तो पहले भी कस्बे में शराब की दुकान खोली गई थी। उक्त दुकान को बंद करवाने के लिए स्थानीय महिलाओं ने काफी संघर्ष किया था। जिसके बाद प्रशासन को शराब का दुकान बंद करवाना पड़ा। फिर से एक बार पहले जैसी हालात उत्पन्न हो गयी है। एक बार फिर से महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। इस बार छोटे-छोटे बच्चे भी महिलाओं के साथ नारे देते दिखें।


Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन, नही खुलने देंगे शराब का ठेका।

मनाने में जुटी पुलिस

धरना-प्रदर्शन की सूचना पर मुग़लसराय कोतवाली पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची हुई है। पुलिस द्वारा महिलाओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाएं जिद पर अड़ी है कि जब तक शराब का दुकान हटाने का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)