UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में पुलिस को देख तस्करों ने कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दिया। मौके पर एक तस्कर की मौत हुई है। चंदौली पुलिस ने घटना को कुछ और करार दिया है।
पुलिस को देख कर्मनाशा नदी में कूदे तस्कर
यूपी के जनपद चंदौली में कुछ लोगों द्वारा कर्मनाशा नदी में छलांग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि नदी में छलांग लगाने वाले पशु तस्कर थें, जो कि एक मिनी ट्रैवलर बस से पशुओं की तस्करी कर रहें थें। मामले में चंदौली पुलिस ने कुछ और ही बात बताई। चंदौली पुलिस के अनुसार पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस, शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 35 दुर्लभ कछुए बरामद।
Chandauli news: प्रेमिका के बदले मिली मौत।
मिनी ट्रैवलर से पशु तस्करी
चंदौली स्थित यूपी-बिहार बॉर्डर से पशु तस्करी, कोई नई बात नही है। आये दिन चंदौली पुलिस द्वारा गोवंश बरामद करने के साथ पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अभी हाल में ही जिले की सैयदराजा पुलिस ने 2 डीसीएम वाहन ने 34 गोवंश बरामद करने के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में बताया जा रहा है कि पुलिस को पशु तस्करी की सूचना मिली थी। तस्कर, एक मिनी ट्रैवलर से तस्करी को अंजाम दे रहें थें। पुलिस ने तस्करों का पीछा किया। पुलिस को देखकर तस्करों ने ट्रैवलर को कर्मनाशा नदी के पास रोका और गाड़ी से उतर कर कर्मनाशा नदी में छलांग लगा दी।
एक तस्कर की मौत
नदी में छलांग लगाने के बाद मौके पर एक तस्कर की मौत हो गयी। जबकी एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। ग्रामीणों की माने तो उक्त ट्रैवलर में दो तस्कर थे। दूसरे तस्कर को उनके पीछे आ रहे साथी अपने साथ ले गए।
क्या कहती है चंदौली पुलिस
घटना को सैयदराजा पुलिस ने पूरी तरह से अफवाह बताया। पुलिस के अनुसार पशुओं से लदी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। बताया जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह व्यक्ति गिर गया है या कूदा है, इसका भी पता नही चल पाया है। सैयदराजा पुलिस द्वारा बताया कि मामला बिहार पुलिस का था। पुलिस मौके पर नही पहुंची। जिसके बाद चंदौली पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना दिया गया। बताया, ट्रैवलर बस को कब्जे में लिया गया है। पशुओं को मुक्त करवा कर शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।