UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन से 35 दुर्लभ कछुए बरामद हुआ है। जीआरपी, तस्करों को पकड़ने में नाकाम रही।
डीडीयू स्टेशन से दुर्लभ कछुए बरामद
चंदौली स्थित एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शुमार पीडीडीयू जंक्शन से जीआरपी के जवानों ने भारी मात्रा में कछुए बरामद किया है। बरामद कछुए, दुर्लभ प्रजाति के बताया जा रहा है। जीआरपी के जवान, तस्करों को पकड़ने में नाकाम रही। हालांकि, कछुओं को लेकर कौन सफर कर रहा था, इसकी छानबीन की गई। पर जवानों को कोई सफलता नही मिली। अंततः, कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या।
Chandauli news: रेप की दी धमकी,उठाया खौफनाक कदम।
पिट्ठू बैग से बरामद हुए कछुए
दरसअल, रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू जीआरपी के जवानों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रेल के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी, सोने-चांदी की तस्करी आदि को देखते हुए जीआरपी के जवानों द्वारा स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य स्थानों पर चैकिंग किया जाता है। इसी चेकिंग अभियान के क्रम में जीआरपी के जवानों को प्लेटफार्म नंबर 1/2 पर लावारिस हालत में 4 पिट्ठू बैग देखा। शक होने पर जवानों ने बैग की तलाशी ली तो बैग में से कुल 35 कछुए बरामद हुए।
आस-पास पूछताछ करने पर बैग के बारे में कुछ पता नही चला। कछुओं को जीआरपी थाने पर लाया गया और वन विभाग को सूचना दी गयी। माना जा रहा है कि कछुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा था और चेकिंंग के दौरान तस्कर, कछुओं को को छोड़ कर भाग गए। जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
कछुओं की तस्करी पर नही लगी रोक
भारतीय रेल द्वारा सामान्य तथा दुर्लभ कछुओं की तस्करी बदस्तूर जारी है। समय-समय पर जीआरपी के जवानों द्वारा विभिन्न ट्रेनों से कछुए बरामद किया जाता है। पर अधिकतर मामलों में तस्करों की गिरफ्तारी नही हो पाती और न ही जीआरपी पुलिस द्वारा तस्करों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जाता। क्यों कि जीआरपी द्वारा कछुआ तस्करी के मामले में अभीतक कोई भी बड़ा खुलासा नही किया गया है।