UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गयी। ट्रक की चपेट में आने से हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस का इस मामले में कुछ और कहना है।
चाचा-भतीजे की मौत
यूपी के जनपद चंदौली अंतर्गत सैयदराजा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्षेत्र के सवैया पट्टीदारी समीप हाईवे पर किसी अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों की टक्कर मार दिया। घटना, सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है। इस हादसे में जहां एक कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: गौ तस्कर डीसीएम सहित नहर में गिरें।
Chandauli news: इनामियां, गैंगस्टर एक्ट में भी था वांछित।
घर मे पड़ी थी शादी, बांट रहे थे कार्ड
जानकारी के अनुसार जिले के सैयदराजा थानाक्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर निवासी 35 वर्षीय नौशाद अंसारी के घर शादी पड़ी थी। नौशाद, अपने भतीजे 24 वर्षीय शहरे आलम के साथ बाइक सवार होकर रिश्तेदारी में कार्ड बांटने निकला हुआ था। कार्ड बांटने के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे।
अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार चाचा-भतीजा अभी सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदारी समीप नेशनल हाइवे पर पहुंचें ही थे कि किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने नौशाद अंसारी को मृत घोषित कर दिया। जबकि शहरे आलम को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। दोनों की मौत के बाद शादी के जश्न का माहौल मातम में तब्दील हो गया है।
उक्त घटना के बाबत सैयदराजा पुलिस द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के जेठमलपुर समीप हादसा हुआ है। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल का ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।