UPDATE CHANDAULI NEWS: ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई है। ट्रेन के इंजन में फंसकर बाइक घिसटती रही। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवकों की मौत
यूपी के चंदौली जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के अलीनगर क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक, बंद फाटक को पार करने की कौशश कर रहें थे जब ये हादसा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: 35 दुर्लभ कछुए बरामद।
Chandauli news: कर्मनाशा नदी में लगाई छलांग ?
फुटबॉल प्रैक्टिस को निकले थे दोनों
जानकारी के अनुसार जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय प्रमोद, वर्तमान में दयालपुर रहता था। प्रमोद एक फुटबॉल खिलाड़ी था तथा तारापुर के पास खेल मैदान में हर रोज़ प्रैक्टिस के लिए जाता था। रोज की भांति रविवार की सुबह भी प्रमोद, फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए बाइक सवार होकर निकला। साथ मे उसका दोस्त 22 वर्षीय आकाश भी था।
बंद फाटक पार करते समय हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों तारापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बंद फाटक पार कर रहें थें। इस दौरान वे मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक, ट्रेन में फंसकर कुछ किलोमीटर दूर तक चली गयी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
इसी बीच किसी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर आवश्यक पूछताछ किया। शवों का शिनाख्त करवाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।