UPDATE CHANDAULI NEWS: शराब तस्करी का मामला गरमाया है। पटना जीआरपी ने चंदौली में छानबीन की। क्राइमब्रांच व आबकारी ने भी जिले में छापेमारी किया।
पटना जीआरपी, क्राइमब्रांच व आबकारी
यूपी के चंदौली में शराब तस्करी का मुद्दा गरमाया हुआ है। बिहार बॉर्डर से सटे जनपद चंदौली से बिहार में शराब की तस्करी, किसी से छिपी नही है। बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में चंदौली जिले से बिहार शराब की तस्करी, तस्करों के लिए सबसे सेफ बताया जाता है। चर्चाओं के बीच एक बार फिर से अधिकारियों की नींद खुली है। बिहार की पटना जीआरपी पुलिस और डीडीयू जीआरपी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुग़लसराय में जांच पड़ताल की। वहीं दूसरी ओर देर रात को अलीनगर पुलिस, क्राइमब्रांच व आबकारी की संयुक्त टीम ने मुग़लसराय के परशुरामपुर में छापा मारा।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: युवक की दर्दनाक मौत।
Chandauli news: पत्नी की साड़ी से लटका मिला पति।
पटना जीआरपी टीम की छापेमारी
एक तरफ जहां ट्रेनों के जरिए बिहार शराब तस्करी को देखते हुए जिला पुलिस के साथ बिहार जीआरपी ने सख्ती बरती है, तो वहीं दूसरी ओर रात में क्राइम ब्रांच, अलीनगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के साथ परशुरामपुर में छापा मारा है। बिहार जीआरपी के एएसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम पीडीडीयू जंक्शन पहुंची।
पीडीडीयू जंक्शन के आस पास के दुकानों पर जांच पड़ताल की गयी। छापेमारी के दौरान 12 से अधिक शराब तस्करों को पकड़ा गया। इसके अलावा स्टेशन के आसपास भी अभियान चलाकर कई लोगों के पकड़े जाने की सूचना है। पटना जीआरपी ने चकिया त्रिमुहानी, डीजल कालोनी, शहर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों के आसपास छापेमारी की। हालांकि इस सबंध में एएसपी ने कुछ नहीं बताया।
चंदौली पुलिस और आबकारी की छापेमारी
आपको बता दें कि शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी का सिलसिला यहीं नही थमा। शुक्रवार की देर रात पीडीडीयू सीओ आशुतोष के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, अलीनगर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने परशुरामपुर में एक मकान में छापमारी की। यहां से महिला सहित करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिए जाने का सूचना है। मामले में बताया जा रहा कि महिलाओं और पुरुषों के जरिये शराब की तस्करी कराई जारही थी। यहां पिट्ठू बैग का भी अहम भूमिका सामने आया है। क्यों कि इस पिट्ठू बैग के सहारे ही शराब तस्करी को अंजाम देने की बात सामने आ रही। बताया जा रहा है कि पुलिस, हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस, रैकेट का पता लगा रही है। अब, देखना ये है कि चंदौली पुलिस आगे कुछ खुलासा भी करती है या सिर्फ जनता को दिखाने के लिए ये एक एक्शन प्लान था ?