UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू RPF ने रेल यात्रियों को जागरूक किया। यात्रियों को क्या करना है और क्या नही करना है, बताया व समझाया गया।
युपी के चंदौली जिले में डीडीयू आरपीएफ के जवान इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को जागरूक करते दिखी। आरपीएफ की माने तो रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्रियों के सुविधओं का ध्यान रखना उनकी प्रमुखता है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डीडीयू पोस्ट के अधीनस्थ अधिकारी और स्टाफ द्वारा डीडीयू स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news:क्राइम ब्रांच इंचार्ज को क्लीन चिट।
Chandauli news: अब चिंता नही, पीएम करेंगे उद्घाटन।
लाउड हेलर से किया जागरूक
इस अभियान में जवानों द्वार लाउड हेलर, पंपलेट, बैनर के माध्यम से यात्रियों को जाहरुक किया गया। जिसमें यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर-139 पर संपर्क कर समस्या की जानकारी देना, यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से मेल जोल न बढ़ाने, खाने पीने का समान मिल बाट कर नहीं खाने, महिला व विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा नही करने, बिना किसी उचित कारण के ए0सी0पी0 नही करने, ट्रेन के छत, पायदान और दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा नही करने, किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन मे यात्रा नही करने, चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने आदि के बाबत बताया गया।
इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक अमरजीत दास, विजय बहादुर राम, आरक्षी अंजनी कुमार, शहाबुद्दीन, भूपेंद्र यादव एवं बचपन बचाओ टीम की प्रतिनिधि श्रीमती चंदा गुप्ता शामिल रहीं।