UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में सीएमओ की चेम्बर में बिस्फोट होने के साथ आग लग गयी। मौके पर सीएमओ मौजूद नही थे। अधिकारी और कर्मचारियों ने नीचे भागकर अपनी जान बचाई।
सीएमओ के चेम्बर में बिस्फोट, लगी आग
यूपी के जनपद चंदौली स्थित सीएमओ कार्यालय पर उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब सीएमओ के चेम्बर में तेज बिस्फोट के साथ आग लग गया। आग से बचने के लिए मौजूद अधिकारी और कर्मचारी नीचे की ओर भागे। हालांकि, हादसे के समय सीएमओ अपने चेम्बर में मौजूद नही थे। नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, ब्लास्ट होने के सही कारणों का पता नही चल पाया ह
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: लड़कियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल।
Chandauli news: भीषण हादसा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत।
बिस्फोट से सहमे अधिकारी व कर्मचारी
जानकारी के अनुसार चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में रोजाना की भांति मरीजों और उनके तीमारदारों का आना-जाना लगा हुआ था। अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इस दौरान तीसरे मंजिल स्थित सीएमओ युगल किशोर राय के चेम्बर में तेज आवाज के साथ बिस्फोट हुआ। जिसके बाद चेम्बर से धुआं निकलता दिखाई दिया। आग लगने की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया और सभी अधिकारी तथा कर्मचारी जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागे। बिस्फोट के समय सीएमओ युगल किशोर राय चेम्बर में मौजूद नही थे।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
उक्त हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। लोग, इधर-उधर भाग रहें थें। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कुछ देर की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तब जाकर अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
एसी या फ्रिज ब्लास्ट होने की अंदेशा
आग लगने की सूचना पर सीएमओ भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। उक्त आगजनी में कई महत्वपूर्ण कागजात भी जलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं चेंबर में लगाए गए एसी या फ्रिज बिस्फोट का कारण बताया जा रहा। गनीमत रही कि विस्फोट के वक़्त सीएमओ जुगल किशोर राय अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे, नहीं तो एक बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता। वहीं मामले में सीएमओ ने बताया कि वह सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की कागजात जलने की बात को नकारा है।