UPDATE CHANDAULI NEWS: वाराणसी में हुए कफ सिरप डील मामले में चंदौली क्राइम ब्रांच इंचार्ज को क्लीन चिट मिल गया है। एएसपी, मामले की जांच कर रहें थें।
यूपी के वाराणसी में प्रतिबंधित कफ सिरप डील मामले में चंदौली के क्राइम ब्रांच इंचार्ज को क्लीन चिट मिला है। चंदौली एएसपी की जांच में क्राइम ब्रांच इंचार्ज, कफ सिरप डील मामले में निर्दोष पाए गएं। उक्त आशय की जानकारी आजाद अधिकार सेना के प्रवक्ता डॉ0 नूतन ठाकुर ने दी।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: अब चिंता नही "अमृत भारत है न"।
Chandauli news: मेगा ड्राइव में पकड़े गए 1857 लोग।
अमिताभ ठाकुर ने लगाया था आरोप
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कतिपय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोप लगाया था कि चंदौली और वाराणसी के क्राइम ब्रांच के इंचार्ज ने प्रतिबंधित कफ सिरप लदे ट्रैकों से डील कर उन्हें छोड़ दिया।
चंदौली के एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने क्राइम ब्रांच चंदौली के इंचार्ज आशीष मिश्रा पर फंटेसिया वॉटर पार्क, रिंग रोड, वाराणसी के पास प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रैकों से डील किए जाने के मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर द्वारा लगाए गए आरोपों को प्रमाणित नहीं पाया।
क्षेत्र में भ्रमणशील थें क्राइम ब्रांच इंचार्ज
इस संबंध में अनंत चंद्रशेखर ने अपनी जांच के दौरान आशीष मिश्रा के मोबाइल नंबर 7906925436 के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के साथ आसपास के तमाम सीसीटीवी रिकॉर्ड्स का भी परीक्षण किया। साथ ही उन्होंने इंस्पेक्टर अलीनगर विनोद मिश्रा के भी बयान लिए। जिन्होंने कहा कि आशीष मिश्रा उनके साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इन तथ्यों के आधार पर एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा पर लगाए गए आरोपों को प्रमाणित नहीं होना पाया।