UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने 10 हज़ार के इनामियां बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
यूपी के चंदौली पुलिस की अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। जिले की बलुआ पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 10 हज़ार के एक इनामियां बदमाश को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: RPF गर्मी में बहा रही पसीना।
Chandauli news: क्राइम ब्रांच इंचार्ज को क्लीन चिट।
10 हज़ार का इनामियां गिरफ्तार
दरसअल, चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध पर रोकथाम तथा अपराधियों के धड़-पकड़ के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जिले की बलुआ पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 10 हज़ार के इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दी जानकारी
उक्त गिरफ्तारी के बाबत जानकारी देते हुए बलुआ पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिवाकर कन्नौजिया है, जो कि चौबेपुर, वाराणसी का रहने वाला है। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 131/24 धारा 3/5A/8/5 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0, 61(2) बीएनएस, 4/25 आर्म्स एक्ट सहित मु0अ0सं0- 56/25 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। बताया अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।