UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली के डीडीयू आरपीएफ ने सीमांचल एक्सप्रेस से 3 बच्चों को रेस्क्यू किया है। एक ट्रेफिकर को भी गिरफ्तार किया गया। ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बढ़ते जाल को डीडीयू आरपीएफ लगातार नाकाम कर रही।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग, 3 बच्चों को किया रेस्क्यू
भारतीय रेल द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले लगातार सामने आ रहा है। इनमें ज्यादातर बच्चों की तस्करी हो रही। बच्चों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश ले जाकर उनसे जबरन काम लिया जा रहा। जनपद चंदौली में प्रकाश में आये ट्रैफिकिंग के मामलों में ज्यादातर बिहार राज्य के बच्चों को रेस्क्यू किया गया। ताजा मामले की बात करें डीडीयू आरपीएफ, सीआइबी और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (BBA) की संयुक्त टीम ने सीमांचल एक्सप्रेस से 3 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है। मौके से जवानों ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार तस्कर को मुग़लसराय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: सीएमओ के चेम्बर में बिस्फोट।
Chandauli news: लड़कियों का घर से निकलना हुआ मुश्किल।
सीमांचल एक्सप्रेस में चेकिंग
जानकारी के अनुसार डीडीयू आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ, सीआईबी और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (BBA) की संयुक्त टीम द्वारा डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच 12487 सीमांचल एक्सप्रेस डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर पहुंची। संयुक्त टीम ने ट्रेन में चेकिंग शुरू किया। इस दौरान टीम ने ट्रेन के जनरल कोच में तीन नाबालिग बच्चों को देखा। बच्चे काफी डरे और सहमे हुए थें।
शक होने पर पूछताछ
लावारिस अवस्था मे बच्चों को देख जांच टीम को शक हुआ। टीम ने बच्चों से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि बिहार राज्य निवासी 30 वर्षीय राहिल आलम, उन्हें मजदूरी करवाने के लिए अपने खर्चे पर महेंद्रगढ़ (हरियाणा) ले जाया जा रहा है। संयुक्त टीम ने तीनों नाबालिग बच्चों तथा राहिल आलम को ट्रेन से उतारा। सभी को आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां बच्चों की काउंसिलिंग करने के साथ राहिल आलम से पूछताछ की।
आरपीएफ प्रभारी ने दी जानकारी
इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बच्चों का उम्र क्रमशः 12, 14 और 16 वर्ष पाया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त राहिल आलम द्वारा बच्चों के घर वालों को कुछ पैसा देकर, उन्हें दीवार पुताई का काम करवाने के लिए ले जा रहा था।आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला बाल श्रम का पाते हुए चंदौली के AHTU टीम को अवगत कराया गया है।पकड़े गए बाल तस्कर राहिल आलम को आगे की कार्यवाही के लिए मुग़लसराय कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया।