Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: समीक्षा बैठक में डीएम नाराज दिखें। उन्होंने संबंधितों को फटकार लगाई। डीएम ने तेजी से कार्य करवाने का निर्देश दिया है।

Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

समीक्षा बैठक में डीएम दिखें नाराज

चंदौली के डीएम निखिल टी0 फुंडे की अध्यक्षता में सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में विद्युत पोल के विस्थापन, धार्मिक स्थलों के विस्थापन, वृक्षों के पातन एवं वृक्षारोपण तथा पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग के अलावा अंश निर्धारण की धीमी प्रगति पर डीएम नाराज दिखें। उन्होंने संबंधित विभाग को समन्वय बना कर सकलडीहा-सैदपुर, चकिया एवं हिंगुत्तर नादी रामगढ़-गुरेरा मार्ग पर तेजी से कराने का निर्देश दिए।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा।

Chandauli news: कोई ले रहा सन्यास-कोई छोड़ रहा राजनीति।



Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा

डीएम ने लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर, कार्यों में तीव्रता लाने के स्पष्ट निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जनहित से जुड़ी इन प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।


Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

लापरवाही नही होगी बर्दास्त

डीएम ने अधिकारियों को अवश्यकतानुसार नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने तथा भूमि अधिग्रहण, विद्युत खंभों के स्थानांतरण एवं वन विभागीय अनुमतियों से संबंधित लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंश निर्धारण संबंधी कार्यवाही 9 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही डीएम ने कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कारकों को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया है।


Chandauli news: डीएम हुए नाराज़, इस कार्य की कर रहें थें समीक्षा।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)