UPDATE CHANDAULI NEWS: डीएम ने गेहूं क्रय केंद्र और एजेंसियों पर कठोर कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद में सहयोग ना करने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
चंदौली में बतौर डीएम पदभार ग्रहण करने के बाद से ही चंद्र मोहन गर्ग, एक्शन में दिख रहे है। गेंहूँ खरीद की समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधितों को सख्त चेतावनी दी। डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद में सहयोग ना करने वाले क्रय केंद्र या एजेंसी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अभियान चलाकर अवैध गेहूं खरीद की रोकथाम करने का निर्देश दिए।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: छात्रा ने गंगा में लगाई छलांग, मौत।
Chandauli news: स्टेशन पर सक्रीय DDU आरपीएफ।
क्रय प्रतिशत बढ़ाने का सख्त निर्देश
डीएम के समीक्षा के दौरान पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, नैफेड, एनसीसीएफ की स्थिति अत्यन्त खराब पायी गयी। जिसके लिये डीएम ने समस्त जिला प्रभारी को तीन दिन में गेहूं क्रय का प्रतिशत बढ़ाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं के अवैध संचरण को रोकने के लिए तहसील स्तर पर गठित कमेटी पुलिस बल के साथ सघन जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी तरह ककरैत, नौबतपुर, धरौली, इलिया बार्डर सीमा पर सहायक आयुक्त और सहायक निबन्धक, सहकारिता, उपजिलाधिकारी, एडीओ, एडीसीओ, मण्डी सचिव के साथ पुलिस बल लगाकर गेहूं के अवैध संचरण की सघन जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
अवैध भंडारण का हो जांच
डीएम ने कहा कि जितने भी अवैध भण्डारण हेतु फ्लोर मिल, गोदाम तथा राइस मिल है, उनकी सघन जांच करते हुए आगे की कार्यवाही करे। उन्होंने आईटीसी चौपाल सागर द्वारा जिन एफपीओ/संस्था के माध्यम से गेहूं क्रय किया जा रहा है उन एफपीओ/संस्था के समस्त अभिलेख जांच कर आख्या प्रेषित करने हेतु मण्डी सचिव को निर्देश दिये। ताकि मण्डी शुल्क की हानि से बचा जा सके। साथ ही समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से बेहतर तालमेल बनाते हुवे सम्पर्क बनाये रखे। साथ ही गेहूं क्रय हेतु कृषकों को प्रोत्साहित किये जाने हेतु जो भी किसान गेहूं विक्रय किये हैं उन्हें आगामी धान खरीद में उन केन्द्र हेतु प्रारम्भिक टोकन हेतु क्रमानुसार आरक्षित किया जाये।
अत्यधिक गेहूं खरीद करें सुनिश्चित
डीएम ने सभी गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसानों से सम्पर्क कर अत्यधिक गेहूं खरीद करना सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में डीएम ने कहा कि गेहूं खरीद में एजेंसी या क्रय केंद्र द्वारा सहयोग न किया जा रहा हो तो बिना संकोच के हमे अवगत कराए।