UPDATE CHANDAULI NEWS: RPF और पटना GRP का जॉइंट ऑपरेशन में 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तीनों को पटना जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
डीडीयू RPF और पटना GRP की कार्यवाही
यूपी के जनपद चंदौली में गरमाये शराब तस्करी के खबरों के बीच डीडीयू आरपीएफ और पटना जीआरपी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही की बात सामने आई है। संयुक्त टीम के साथ सीआईबी और CPDS टीम ने कार्यवाही करते हुए पटना जीआरपी में शराब तस्करी से संबंधित दर्ज मामले में कुल 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को पटना जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: चंदौली में क्यों करनी पड़ी जांच ?
Chandauli news: घरवालों को नही हो रहा विश्वास।
शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान
युपी की चंदौली पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ द्वारा शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पटना से मुग़लसराय पहुंची जीआरपी टीम और डीडीयू आरपीएफ द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की गई। पटना जीआरपी के एडिशनल एसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में पटना जीआरपी निरीक्षक आर0 के0 सिन्हा और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने पटना जीआरपी में दर्ज शराब तस्करी से संबंधित मामले में कार्यवाही करते हुए कुल 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि उक्त कार्यवाही में डीडीयू स्टेशन से 2 तस्कर क्रमशः अजय कुमार, निवासी बिहार और अमित कुमार, निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य एक तस्कर संतोष कुमार, निवासी बिहार को बाजार से गिरफ्तार किया गया।
पटना जीआरपी करेगी कार्रवाई
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि तीनों वांछित आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए जीआरपी पटना के अधिकारियों द्वारा पटना ले जाया गया। उन्होंने बताया कि डीडीयू आरपीएफ और पटना जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही से शराब तस्करों में हड़कंप मच हुआ है। साथ ही स्थानीय चंदौली पुलिस द्वारा भी बाहर एरिया में शराब तस्करों के विरुद्ध की जा रही छापामारी से निश्चित रूप से इस पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी।