Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: इरफान मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। दोस्त ही दोस्त का हत्यारा निकला। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

इरफान मर्डर केस का खुलासा

यूपी के चंदौली पुलिस ने जिले के धानापुर थानाक्षेत्र में हुए इरफान मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त, मृतक का दोस्त निकला। पुलिस की पूछताछ में जो तथ्य सामने आया है, उससे गैर इरादतन हत्या की बात सामने आ रही। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उक्त मर्डर मिस्ट्री सुलझा लिया। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्यवाही में जुटी है।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news:  राजनीति, चढ़ा सियासी पारा।

Chandauli news: RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।



Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

खेत मे मिला था युवक का शव

जानकारी के अनुसार धानापुर कस्बा निवासी मुमताज हाशमी के 24 वर्षीय पुत्र इरफान हाशमी का शव, बुधवार को क्षेत्र के बौरहवा बाबा मंदिर के समीप एक खेत में संदिग्ध अवस्था मे मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आवश्यक पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। मृतक के भाई द्वारा पुलिस को तहरीर दिया गया। इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।


Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही

उक्त मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घटना की छानबीन करने सहित घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि उक्त हत्या से संबंधित आरोपी कहीं भागने की फिराक में है, जो इस समय बस स्टैण्ड के आगे पुलिया के पास साधन का इन्तजार कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को धानापुर बस स्टैण्ड के पास पुलिया से पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी के रुप में हुई।


Chandauli news: इरफान मर्डर केस का 24 घंटे में खुलासा, दोस्त निकला हत्यारा।

मारा-पीटा, बाद में पता चला हो गयी मौत

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में सारे राज़ उगल दिए। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी ने बताया कि वह इद्दन हासमी, प्रमोद तथा इरफान एक साथ  मैदान में बैठकर गप्प सड़ाका कर रहे थे। कुछ और लोग भी अगल-बगल बैठकर आपस में बातचीत भी कर रहे थे। देर होने पर आसपास के सभी लोग अपने-अपने घर को चले गये। उसने बार-बार इरफान को घर चलने के लिए कहा। रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी के अनुसार इरफान उससे उलझने लगा। इसी बीच इद्दन हासमी और प्रमोद भी मौके से चले गये। आरोप लगाया कि इरफान उससे गाली गलौज करने लगा तथा उसे मारने लगा। 


गुस्से में मुंह व शरीर पर किया वार

इरफान के व्यवहार पर क्रोधित होकर रियाजुद्दीन उर्फ शिवानी ने उसे मुंह व शरीर पर कई घुसा मार दिया। जिससे इरफान मौके पर ही गिर गया। जिसके बाद रियाजुद्दीन मौके से चला गया। उसने बताया कि बाद में उसे जानकारी मिली कि इरफान की मौत हो गयी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)