Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

Update Chandauli News
By -
0

 

UPDATE CHANDAULI NEWS: डीडीयू स्टेशन पर  चलती ट्रेन से महिला अचानक गिरने लगी। देवदूत बन कर आये आरपीएफ के जवान ने महिला को मौत की मुह से बाहर निकाल लिया।

Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

 

Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

RPF की सक्रियता से बची महिला की जान

यूपी के चंदौली स्थित डीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ के जवान की सक्रियता के कारण आज एक महिला की जान बच गयी। महिला, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान महिला लड़खड़ाकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बने गैप में गिरने लगी। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने तत्परता दिखाया और महिला को खींच कर गैप से बाहर निकाल लिया।


CHANDAULI NEWS: ALSO READ

Chandauli news: अधजला शव मिलने से सनसनी।

Chandauli news: अब बच्चों ने किया प्रदर्शन।



Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

ट्रेन में चढ़ने की प्रयास में हुआ हादसा

दरसअल,12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंची हुई थी। निर्धारित समय के बाद ट्रेन खुल गई। ट्रेन के खुलते ही कई यात्री ट्रेन में चढ़ गए। वहीं एक 40 वर्षीय महिला यात्री भी चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास करने लगी। इस दौरान महिला लड़खड़ा गयी और ट्रेन तथा प्लेटफार्म के बीच स्थित गैप में गिर कर घिसटती रही। हालांकि महिला ने ट्रेन को कस कर पकड़ा हुआ था।


Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

Chandauli news: महिला को मौत के मुह से निकाला RPF का जवान, देखें खौफनाक वीडियो।

देवदूत बनकर आया RPF जवान

मौके पर तैनात आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा ने चीते जैसी फुर्ती दिखाई। जवान ने महिला को दोनों हाथों से पकड़े रखा। और कुछ दूर जाते ही महिला को प्लेटफार्म पर खींच लिया। ऐसा कहना गलत नही होगा कि जवान ने महिला को मौत के मुह से बाहर निकाल लिया।



प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि महिला का नाम निर्मला देवी है, जो अकबरपुर की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि महिला यात्रा पर थी। डीडीयू स्टेशन पर किन्ही कारणों से उनका ट्रेन छूट गया था और चलती ट्रेन में चढ़ने की प्रयास में हादसा हो गया। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। उन्हें दूसरे ट्रेन में बैठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। महिला यात्री और उनके परिवार द्वारा आरपीएफ के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)