UPDATE CHANDAULI NEWS: पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर पिस्टल सटाकर दुकानदार को धमकाने का आरोप है।
अवैध पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
जनपद चंदौली के धानापुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया। अभियुक्त पर डेयरी के मालिक को पिस्टल दिखाकर अवैध वसूली करने का आरोप है। अभियुक्त का एक अन्य साथी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा। फिलहाल पुलिस, आगे की कार्रवाई में जुटी है।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: कलेक्ट्रेट में हो सकता है बम विस्फोट?
Chandauli news: RPF और GRP का जॉइंट ऑपरेशन।
जाने क्या है पूरा मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 अप्रैल को जिले की धानापुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कवई पहाड़पुर में दो व्यक्तियों द्वारा दूध/डेयरी के मालिक को पिस्टल दिखाकर अवैध वसूली के लिये डराया तथा धमकाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने दी जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आशुतोष है, जो कि खड़ान धानापुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद किया गया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को भी कब्जे में लिया गया है।
पिस्टल से उड़ा देगा खोपड़ी
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बीते 15 अप्रैल की शाम वह कवई-पहाड़पुर स्थित विकास बिन्द की डेयरी की दुकान पर गया था। उसने डेयरी वाले से पनीर लिया और वापस जाने लगा। इसी बीच डेयरी मालिक ने उससे पैसों की मांग की। इस पर उसने दुकानदार को पिस्टल सटाकर धमकी दिया कि "अगर पैसा मांगोगे तो तुम्हारी खोपड़ी उड़ा दूंगा"। बहरहाल, पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।