UPDATE CHANDAULI NEWS: चंदौली में दो अलग-अलग मामलों में 2 युवकों की मौत हो गयी। पुलिस, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
चंदौली में दो युवकों की मौत
जनपद चंदौली के दो अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार को दो युवकों की मौत हो गयी। जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में जहां एक युवक ने फांसी लगा लिया, तो वहीं जिले के सकलडीहा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक ने जान गवां दी। दोनों ही मामलों में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया।
CHANDAULI NEWS: ALSO READ
Chandauli news: चंदौली में 2 बच्चों की दर्दनाक मौत।
Chandauli news: कहा था पिस्टल से उड़ा देगा खोपड़ी।
होनी थी शादी, मौत को लगाया गले
जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र में एक युवक का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर अपना इहलीला समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भभुआर निवासी मुरली के पुत्र रामप्रवेश ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा लिया। मृतक की मई महीने में शादी थी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक ने फांसी क्यों लगाई, इसके पीछे की कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस के अनुसार युवक ने मफलर से फांसी लगाया है। बताया, शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है।
डीजे वाहन रथ पलटी, युवक की मौत
जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात एक डीजे वाहन रथ अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कुछ मजदूरों को लेकर एक डीजे वाहन रथ, किसी गांव में शादी के लिए जा रहा था। बताया जा रहा है कि डीजे वाहन रथ भोजापुर रेलवे क्रासिंग पार कर चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन मार्ग पहुंचा ही था कि एक बाइक सवार अचानक डीजे वाहन रथ के सामने आ गया।
बाइक सवार को बचाने के प्रयास में रथ पलट गई। हादसे में मौके पर ही एक मजदुर का दर्दनाक मौत हो गया। मृतक की शिनाख्त 16 वर्षीय संगम के रूप में हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक, अपनी पढ़ाई करने के साथ खाली समय मे अपने पिता और भाइयों के काम मे साथ देता था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।